ETV Bharat / state

रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा, उत्तराखंड रोडवेज की बसों में कर सकेंगी फ्री यात्रा - रक्षाबंधन

रक्षाबंधन पर उत्तराखंड सरकार और डाक विभाग ने बहनों को बड़ा तोहफा दिया है. एक तरफ जहां रक्षाबंधन के दिन महिलाएं उत्तराखंड रोडवेज की बसों में फ्री सफर कर सकती है तो वहीं, डाक विभाग ने राखियां भेजने के लिए देहरादून में स्पेशल काउंडर खोले गए हैं.

रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा
रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 3:20 PM IST

देहरादून: रक्षाबंधन पर उत्तराखंड सरकार ने बहनों को तोहफा दिया है. महिलाएं रक्षाबंधन के दिन उत्तराखंड परिवहन निगम यानी उत्तराखंड रोडवेज की बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी. उत्तराखंड शासन ने इसको लेकर उत्तराखंड परिवहन निगम को आदेश जारी किया.

बता दें कि 11 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है. ऐसे में रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश की महिलाएं उत्तराखंड रोडवेज की बसों में प्रदेश के अंदर कहीं भी नि:शुल्क यात्रा कर सकती हैं. लेकिन यदि कोई महिला उत्तराखंड रोडवेज की बस से प्रदेश के बाहर सफर करती है तो उसे किराया देना होगा. यह सुविधा सिर्फ उत्तराखंड की सीमा में ही लागू है.

Raksha Bandhan 2022
रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा
पढ़ें- डिजाइनर राखियों को टक्कर दे रहीं गोबर से बनीं वैदिक राखियां, पौड़ी में हो रहीं तैयार

डाक विभाग ने भी किया स्पेशल इंतजाम: रक्षाबंधन को देखते हुए डाक विभाग ने भी राखियां भेजने के लिए स्पेशल इंतजाम किये हैं. देहरादून डाक विभाग के डायरेक्टर पोस्टल सर्विस अनुसूया प्रसाद चमोला ने बताया कि बहनें अपने भाइयों की राखियां भेज सके, इसके लिए अलग से काउंटर बनाया गया है, जहां से महिलाएं अपने भाइयों की राखियां भेज सकती है.

इसके अलावा राखियां भेजने के लिए डाक विभाग ने एक स्पेशल लिफाफा भी बनाया है, जो पूरी तरह के वाटर प्रूफ है. डाक विभाग के जरिए एक महिला 5 रुपए में भी राखी भेज सकती हैं, जिसके लिए सामान्य डाक से राखी भेजने के लिए अलग से पोस्ट बॉक्स भी सभी डाकघरों में लगाए गए हैं.

देहरादून: रक्षाबंधन पर उत्तराखंड सरकार ने बहनों को तोहफा दिया है. महिलाएं रक्षाबंधन के दिन उत्तराखंड परिवहन निगम यानी उत्तराखंड रोडवेज की बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी. उत्तराखंड शासन ने इसको लेकर उत्तराखंड परिवहन निगम को आदेश जारी किया.

बता दें कि 11 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है. ऐसे में रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश की महिलाएं उत्तराखंड रोडवेज की बसों में प्रदेश के अंदर कहीं भी नि:शुल्क यात्रा कर सकती हैं. लेकिन यदि कोई महिला उत्तराखंड रोडवेज की बस से प्रदेश के बाहर सफर करती है तो उसे किराया देना होगा. यह सुविधा सिर्फ उत्तराखंड की सीमा में ही लागू है.

Raksha Bandhan 2022
रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा
पढ़ें- डिजाइनर राखियों को टक्कर दे रहीं गोबर से बनीं वैदिक राखियां, पौड़ी में हो रहीं तैयार

डाक विभाग ने भी किया स्पेशल इंतजाम: रक्षाबंधन को देखते हुए डाक विभाग ने भी राखियां भेजने के लिए स्पेशल इंतजाम किये हैं. देहरादून डाक विभाग के डायरेक्टर पोस्टल सर्विस अनुसूया प्रसाद चमोला ने बताया कि बहनें अपने भाइयों की राखियां भेज सके, इसके लिए अलग से काउंटर बनाया गया है, जहां से महिलाएं अपने भाइयों की राखियां भेज सकती है.

इसके अलावा राखियां भेजने के लिए डाक विभाग ने एक स्पेशल लिफाफा भी बनाया है, जो पूरी तरह के वाटर प्रूफ है. डाक विभाग के जरिए एक महिला 5 रुपए में भी राखी भेज सकती हैं, जिसके लिए सामान्य डाक से राखी भेजने के लिए अलग से पोस्ट बॉक्स भी सभी डाकघरों में लगाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.