ऋषिकेश: विधानसभा चुनाव के दौरान ऋषिकेश सीट पर मतदान करने के मामले में पुरुषों से अधिक महिलाओं ने रुचि दिखाई है. निर्वाचन आयोग की ओर से दिए गए आंकड़ों की यदि बात की जाए तो महिलाओं ने मतदान करने में पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है. जिसे देखकर कहा जा सकता है कि पुरुषों के मुकाबले महिलाएं मतदान के प्रति ज्यादा जागरूक रहीं.
14 फरवरी के दिन ऋषिकेश विधानसभा सीट पर सुबह 8 बजे से शुरू हुआ, मतदान शाम 6 बजे तक चलता रहा. इस दौरान 180 पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे लोगों में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की भागीदारी ज्यादा देखी गई. निर्वाचन आयोग ने भी जो आंकड़े बताए हैं उसके अनुसार मतदाता पुरुषों की संख्या 87,452 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 80,468 है. जबकि 4 अन्य मतदाता हैं. निर्वाचन आयोग की ओर से जो डिटेल मिली है उसके अनुसार 14 फरवरी को ऋषिकेश विधानसभा सीट पर 51,970 पुरुष और 52,098 महिला मतदाताओं ने अपने अमूल्य मत का प्रयोग किया है.
पढ़ें-आमडंडा खत्ता में मूलभूत सुविधा न होने पर HC सख्त, केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब
आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि कम संख्या होने के बावजूद महिलाओं ने मतदान के प्रति रुचि दिखाते हुए साबित कर दिया है कि वह जागरूक हैं. ऋषिकेश विधानसभा सीट में महिला मतदाताओं की अपेक्षा पुरुष मतदाताओं की संख्या अधिक है. इसके बावजूद भी महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा मतदान किया है. अब ऐसे में इस विधानसभा सीट चुनाव में महिलाओं की भूमिका अहम रहने वाली है.