ETV Bharat / state

उत्तराखंड में रक्षाबंधन की धूम, महिलाओं ने सरहद के रक्षकों के साथ मनाया पर्व, कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर मांगा वचन - Raksha Bandhan festival in Uttarakhand

Rakshabandhan in Uttarakhand भाई-बहन के अटूट प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन इस त्योहार में सेना के जवान देश की रक्षा के लिए अपने परिवार से दूर सरहदों पर तैनात रहते हैं. ड्यूटी में तैनात सेना के जवानों को रक्षा बंधन पर अपनी बहनों से दूर रहने का अहसास न हो. इसके लिए प्रदेशभर में महिलाओं ने सेना और पुलिस के जवानों को राखी बांधी.

raksha bandhan
रक्षाबंधन
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 30, 2023, 5:34 PM IST

Updated : Aug 30, 2023, 7:17 PM IST

महिलाओं ने सरहद के रक्षकों के साथ मनाया पर्व.

देहरादूनः रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्यार का पर्व है. इस दिन हर बहन अपने भाई के कलाई पर रक्षासूत्र बांधती है और भाई बहन को आजीवन रक्षा का वचन देता है. इस त्योहार पर हर भाई चाहता है कि उसकी कलाई सूनी न रहे, लेकिन देश की रक्षा कर रहे सैनिकों की कलाई अक्सर घर से दूर ड्यूटी पर मौजूद रहने के कारण सूनी रह जाती है. ऐसे में देहरादून में सीआरपीएफ के जवानों को घर की कमी महसूस न हो और उनके हाथों की कलाई खाली न रहे, इसके लिए उत्तराखंड सीआरपीएफ हेड क्वार्टर में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के अधिकारी और जवानों ने महिलाओं से राखी बंधवाई.

बुधवार को राजधानी देहरादून के सीआरपीएफ हेड क्वार्टर में आयोजित इस कार्यक्रम में पहुंची बहनों ने सैनिकों की कलाई पर राखी बांधते हुए कहा कि यह रक्षाबंधन का त्योहार उनको जिंदगीभर याद रहेगा. जबकि सीआरपीएफ अधिकारी और जवानों ने कहा कि कई जवानों को रक्षाबंधन के त्योहार पर घर न जाने का मलाल था. ऐसे में इन बहनों के आने से बेहद सुखद एहसास हुआ है. जवानों ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से हमारे भारत की संस्कृति झलकती है.
ये भी पढ़ेंः रक्षाबंधन के दिन यहां भगवान विष्णु को बांधी जाती है राखी, ठाकुर जाति के पुजारी करते हैं पूजा, जानें पौराणिक महत्व

राजपूत रेजीमेंट के जवानों के साथ मनाया पर्व: अल्मोड़ा में भी महिला कल्याण संस्था की महिलाओं ने सेना के जवानों को राखी बांधी. संस्था की तरफ से अल्मोड़ा कैंट में स्थित गोरखा हाल में रक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में महिला कल्याण संस्था की महिला सदस्यों ने अल्मोड़ा में तैनात राजपूत रेजीमेंट के जवानों को राखी बांधी. पारंपरिक परिधान में सजी महिलाओं ने जवानों की आरती उतार कर उन्हें मिठाई खिलाई और उनकी कलाई में राखी बांधी. इस दौरान सेना के जवानों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी.

चंपावत एसपी को महिलाओं ने बांधी राखी: चंपावत के बनबसा व टनकपुर क्षेत्र की महिलाओं ने भी पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा व पुलिस कर्मियों को राखी बांधते हुए रक्षाबंधन पर्व मनाया. बुधवार को टनकपुर कोतवाली व बनबसा थाने में स्थानीय महिलाओं तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एसपी देवेंद्र पींचा, सीओ अविनाश वर्मा व अन्य पुलिस कर्मियों को राखी बांधते हुए रक्षा का वचन मांगा. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों के अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की कामना की.
ये भी पढ़ेंः Raksha Bandhan पर सीएम धामी का बहनों को तोहफा, आज से कल रात 12 बजे तक रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगी महिलाएं

महिलाओं ने सरहद के रक्षकों के साथ मनाया पर्व.

देहरादूनः रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्यार का पर्व है. इस दिन हर बहन अपने भाई के कलाई पर रक्षासूत्र बांधती है और भाई बहन को आजीवन रक्षा का वचन देता है. इस त्योहार पर हर भाई चाहता है कि उसकी कलाई सूनी न रहे, लेकिन देश की रक्षा कर रहे सैनिकों की कलाई अक्सर घर से दूर ड्यूटी पर मौजूद रहने के कारण सूनी रह जाती है. ऐसे में देहरादून में सीआरपीएफ के जवानों को घर की कमी महसूस न हो और उनके हाथों की कलाई खाली न रहे, इसके लिए उत्तराखंड सीआरपीएफ हेड क्वार्टर में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के अधिकारी और जवानों ने महिलाओं से राखी बंधवाई.

बुधवार को राजधानी देहरादून के सीआरपीएफ हेड क्वार्टर में आयोजित इस कार्यक्रम में पहुंची बहनों ने सैनिकों की कलाई पर राखी बांधते हुए कहा कि यह रक्षाबंधन का त्योहार उनको जिंदगीभर याद रहेगा. जबकि सीआरपीएफ अधिकारी और जवानों ने कहा कि कई जवानों को रक्षाबंधन के त्योहार पर घर न जाने का मलाल था. ऐसे में इन बहनों के आने से बेहद सुखद एहसास हुआ है. जवानों ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से हमारे भारत की संस्कृति झलकती है.
ये भी पढ़ेंः रक्षाबंधन के दिन यहां भगवान विष्णु को बांधी जाती है राखी, ठाकुर जाति के पुजारी करते हैं पूजा, जानें पौराणिक महत्व

राजपूत रेजीमेंट के जवानों के साथ मनाया पर्व: अल्मोड़ा में भी महिला कल्याण संस्था की महिलाओं ने सेना के जवानों को राखी बांधी. संस्था की तरफ से अल्मोड़ा कैंट में स्थित गोरखा हाल में रक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में महिला कल्याण संस्था की महिला सदस्यों ने अल्मोड़ा में तैनात राजपूत रेजीमेंट के जवानों को राखी बांधी. पारंपरिक परिधान में सजी महिलाओं ने जवानों की आरती उतार कर उन्हें मिठाई खिलाई और उनकी कलाई में राखी बांधी. इस दौरान सेना के जवानों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी.

चंपावत एसपी को महिलाओं ने बांधी राखी: चंपावत के बनबसा व टनकपुर क्षेत्र की महिलाओं ने भी पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा व पुलिस कर्मियों को राखी बांधते हुए रक्षाबंधन पर्व मनाया. बुधवार को टनकपुर कोतवाली व बनबसा थाने में स्थानीय महिलाओं तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एसपी देवेंद्र पींचा, सीओ अविनाश वर्मा व अन्य पुलिस कर्मियों को राखी बांधते हुए रक्षा का वचन मांगा. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों के अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की कामना की.
ये भी पढ़ेंः Raksha Bandhan पर सीएम धामी का बहनों को तोहफा, आज से कल रात 12 बजे तक रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगी महिलाएं

Last Updated : Aug 30, 2023, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.