देहरादून: रक्षा बंधन त्योहार के अवसर पर जोगीवाला स्थित वेडिंग प्वाइंट में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने शिरकत की. सैंकड़ों की संख्या में आई महिलाओं ने सीएम को राखी बांध कर रक्षा बंधन की बधाई दी.
वहीं, सीएम ने भी प्रदेश की सभी बहनों को रक्षा बंधन की बधाई देते हुए कहा कि यह त्योहार रिश्ते-नातों का त्योहार है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह संयोग है की इस बार रक्षा बंधन और स्वतंत्रता दिवस एक ही दिन है, इसलिए देश दोगुने जोश के साथ जश्न मनाएगा.
यह भी पढ़ें: लापता बैंक के गार्ड का शव मिलने से फैली सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
इस दौरान रक्षा बंधन के पर्व पर मसूरी में आयोजित एक कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिलाओं का सैलाब उमड़ा. मसूरी भाजपा मंडल द्वारा मसूरी शगुन वेडिंग प्वाइंट में आयोजित रक्षाबंधन के कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल ने किया. साथ ही भाजपा नेता कैलाश पंत और मसूरी विधायक गणेश जोशी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया गया. इस मौके पर मसूरी नगर पालिका परिषद सभासद गीता कुमाईं ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.