ETV Bharat / state

कांग्रेस में रार: कैंट से वीरेंद्र पोखरियाल को टिकट देने की मांग, लालकुआं में संध्या डालाकोटी की बढ़ीं मुश्किलें

कांग्रेस मुख्यालय में कैंट विधानसभा सीट से दावेदार रहे वीरेंद्र पोखरियाल को टिकट दिए जाने की मांग को लेकर महिला राज्य आंदोलनकारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. उधर, लालकुआं विधानसभा सीट पर संध्या डालाकोटी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अब हरेंद्र बोरा ने भी कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.

Cantt assembly seat
कैंट सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध
author img

By

Published : Jan 26, 2022, 3:31 PM IST

Updated : Jan 26, 2022, 3:46 PM IST

देहरादून/हल्द्वानीः कैंट विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना का विरोध तेज हो गया है. कांग्रेस से कैंट विधानसभा में पुनर्विचार किए जाने और इस सीट पर दावेदार रहे वीरेंद्र पोखरियाल के समर्थन में आज कई राज्य आंदोलनकारी महिलाओं ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में धरना दिया. साथ ही भजन कीर्तन कर अपना विरोध दर्ज कराया. इस दौरान महिला आंदोलनकारी के आंसू छलक गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने वीरेंद्र पोखरियाल को कैंट विधानसभा से टिकट न देकर नाइंसाफी की है.

वहीं, प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व पार्षद दीप बोहरा ने कहा कि चिन्हित राज्य आंदोलनकारी महिलाएं आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय के प्रांगण में आकर भजन कीर्तन कर रही हैं. यह उत्तराखंड महिला महाशक्ति की देन है. आज गांधीवादी विचारधारा पर चलते हुए तमाम महिला महाशक्ति मांग कर रही है कि कैंट विधानसभा से पार्टी ने जो टिकट फाइनल किया है, उस पर शीर्ष नेतृत्व पुनर्विचार करें.

महिला राज्य आंदोलनकारियों के छलके आंसू.

ये भी पढ़ेंः लालकुआं कांग्रेस में फूट! दुर्गापाल और डालाकोटी के समर्थक आमने-सामने, धरने पर बैठीं संध्या

दीपक बोहरा ने कहा कि हमारी व्यक्ति विशेष से कोई लड़ाई नहीं है, बल्कि हमारी मांग है कि इस विधानसभा से महिला आंदोलनकारियों या फिर आंदोलनकारी रहे वीरेंद्र पोखरियाल को मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि वीरेंद्र पोखरियाल समेत कई लोग इस विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने सब को दरकिनार कर दिया. ऐसे में पार्टी ने उन्हें अभी तक मौका नहीं दिया. उन्हें कैंट विधानसभा से एक मौका दिया जाना चाहिए.

संध्या डालाकोटी की बढ़ीं मुश्किलें, हरेंद्र बोरा ने भी कांग्रेस से की बगावतः कांग्रेस के लिए लालकुआं विधानसभा सीट सबसे विवादित सीट बन गई है. कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी संध्या डालाकोटी को टिकट दिया है. जिसके बाद से ही कांग्रेस में बगावत शुरू हो गई है. पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल बगावती तेवर अपनाते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. वहीं, अब एआईसीसी के सदस्य और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरेंद्र बोरा कांग्रेस से बगावत कर अपने समर्थकों के बल पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. ऐसे में दोनों वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के निर्दलीय चुनाव लड़ने के ऐलान पर लालकुआं कांग्रेस के साथ-साथ प्रत्याशी संध्या डालाकोटी की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

हरेंद्र बोरा की कांग्रेस से बगावत.

ये भी पढ़ेंः लालकुआं कांग्रेस में बगावतः टिकट कटने पर हरीश चंद्र दुर्गापाल हुए बागी, निर्दलीय देंगे टक्कर

एआईसीसी के सदस्य और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा ने आज अपने आवास पर महापंचायत किया. जहां भारी संख्या में उनके समर्थक पहुंचे और एक स्वर में बोरा को चुनाव लड़ाने का फैसला किया. जिसके बाद हरेंद्र बोरा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. वहीं, हरेंद्र बोरा का कहना है कि पूर्व मंत्री हरिश चंद्र दुर्गापाल 4 बार चुनाव लड़ चुके हैं. जिसमें 2 बार चुनाव जीते हुए हैं. जबकि, मंत्री पद से भी नवाजा गए हैं. ऐसे में नए लोगों को मौका मिलना चाहिए.

देहरादून/हल्द्वानीः कैंट विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना का विरोध तेज हो गया है. कांग्रेस से कैंट विधानसभा में पुनर्विचार किए जाने और इस सीट पर दावेदार रहे वीरेंद्र पोखरियाल के समर्थन में आज कई राज्य आंदोलनकारी महिलाओं ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में धरना दिया. साथ ही भजन कीर्तन कर अपना विरोध दर्ज कराया. इस दौरान महिला आंदोलनकारी के आंसू छलक गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने वीरेंद्र पोखरियाल को कैंट विधानसभा से टिकट न देकर नाइंसाफी की है.

वहीं, प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व पार्षद दीप बोहरा ने कहा कि चिन्हित राज्य आंदोलनकारी महिलाएं आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय के प्रांगण में आकर भजन कीर्तन कर रही हैं. यह उत्तराखंड महिला महाशक्ति की देन है. आज गांधीवादी विचारधारा पर चलते हुए तमाम महिला महाशक्ति मांग कर रही है कि कैंट विधानसभा से पार्टी ने जो टिकट फाइनल किया है, उस पर शीर्ष नेतृत्व पुनर्विचार करें.

महिला राज्य आंदोलनकारियों के छलके आंसू.

ये भी पढ़ेंः लालकुआं कांग्रेस में फूट! दुर्गापाल और डालाकोटी के समर्थक आमने-सामने, धरने पर बैठीं संध्या

दीपक बोहरा ने कहा कि हमारी व्यक्ति विशेष से कोई लड़ाई नहीं है, बल्कि हमारी मांग है कि इस विधानसभा से महिला आंदोलनकारियों या फिर आंदोलनकारी रहे वीरेंद्र पोखरियाल को मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि वीरेंद्र पोखरियाल समेत कई लोग इस विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने सब को दरकिनार कर दिया. ऐसे में पार्टी ने उन्हें अभी तक मौका नहीं दिया. उन्हें कैंट विधानसभा से एक मौका दिया जाना चाहिए.

संध्या डालाकोटी की बढ़ीं मुश्किलें, हरेंद्र बोरा ने भी कांग्रेस से की बगावतः कांग्रेस के लिए लालकुआं विधानसभा सीट सबसे विवादित सीट बन गई है. कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी संध्या डालाकोटी को टिकट दिया है. जिसके बाद से ही कांग्रेस में बगावत शुरू हो गई है. पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल बगावती तेवर अपनाते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. वहीं, अब एआईसीसी के सदस्य और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरेंद्र बोरा कांग्रेस से बगावत कर अपने समर्थकों के बल पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. ऐसे में दोनों वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के निर्दलीय चुनाव लड़ने के ऐलान पर लालकुआं कांग्रेस के साथ-साथ प्रत्याशी संध्या डालाकोटी की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

हरेंद्र बोरा की कांग्रेस से बगावत.

ये भी पढ़ेंः लालकुआं कांग्रेस में बगावतः टिकट कटने पर हरीश चंद्र दुर्गापाल हुए बागी, निर्दलीय देंगे टक्कर

एआईसीसी के सदस्य और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा ने आज अपने आवास पर महापंचायत किया. जहां भारी संख्या में उनके समर्थक पहुंचे और एक स्वर में बोरा को चुनाव लड़ाने का फैसला किया. जिसके बाद हरेंद्र बोरा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. वहीं, हरेंद्र बोरा का कहना है कि पूर्व मंत्री हरिश चंद्र दुर्गापाल 4 बार चुनाव लड़ चुके हैं. जिसमें 2 बार चुनाव जीते हुए हैं. जबकि, मंत्री पद से भी नवाजा गए हैं. ऐसे में नए लोगों को मौका मिलना चाहिए.

Last Updated : Jan 26, 2022, 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.