डोइवालाः ऋषिकेश रोड पर स्थित शराब की दुकान को हटाने को लेकर स्थानीय महिलाएं लामबंद हो गई हैं. इसी क्रम में कई महिलाओं ने तहसील परिसर पहुंचकर शराब के ठेके के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए शराब की दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की. महिलाओं का कहना है कि शराब की दुकान के पास में मंदिर और गुरुद्वारा समेत एक स्कूल भी है. ऐसे में धार्मिक भावनाएं आहत होने के साथ इसका असर छात्र-छात्राओं पर पड़ रहा है.
ऋषिकेश रोड पर खोले गए शराब के ठेके के खिलाफ महिलाएं आंदोलन करने के लिए मजबूर हैं. मंगलवार को करीब दर्जन भर महिलाओं ने शराब के दुकान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान आंदोलन कर रही महिला मधु थापा ने बताया कि जिस जगह पर शराब की दुकान खोली गई है, उसके पास में गोवर्धन मंदिर और एक गुरुद्वारा है. थोड़ी दूरी पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भी स्थित है. ठेका होने से अक्सर शराबी और असामाजिक तत्व आने जाने वाली महिलाओं और छात्रों पर फब्तियां कसते हैं. ऐसे में उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः होटलों में खुद की सावधानी ही बचाएगी हिडन कैमरे से, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
महिलाओं ने कहा कि जिस स्थान पर बीते साल शराब की दुकान खोली गई थी, उस जगह पर कोई मंदिर, गुरुद्वारा और कोई स्कूल नहीं है. ऐसे में दुकान को उसी स्थान पर शिफ्ट किया जाना चाहिए. जिससे स्कूल आने-जाने वाली छात्र-छात्राओं को कोई परेशानी ना हो. साथ ही धार्मिक भावनाओं को भी ठेस ना पहुंचे. वहीं, महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द शराब की दुकान को शिफ्ट नहीं किया तो वो उग्र आंदोलन करेंगे.
उधर, मामले पर एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि कुछ महिलाओं ने शराब की दुकान के खिलाफ ज्ञापन दिया है. आबकारी विभाग से दुकान की जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि दुकान मानकों के विपरित पाई जाती है तो दुकान संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.