मसूरी: नगर में महिला विकास समिति ने उन्नाव रेप की पीड़िता के हत्यारों को जल्द फांसी देने की मांग की है. रविवार को पिक्चर पैलेस चौक पर विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बलात्कार के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का पुतला दहन किया.
वहीं, इस मौके पर महिलाओं के साथ एनएसयूआई छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी यूपी के CM योगी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर आरोपी विधायक को तत्काल फांसी देने की मांग की.
इस दौरान पूर्व सभासद शिवानी भारती और बटोही का कहना है कि यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. ऐसे में यूपी सरकार को महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सख्त कानून बनाने की आवश्यक्ता है. उत्तर प्रदेश की सरकार को महिलाओं को सुरक्षित महसूस करवाने के लिए कड़े कदम उठाने पड़ेंगे. वहीं पूर्व सभासद ने बलात्कारी विधायक को जल्द से जल्द फांसी देने की भी मांग की. जिससे भविष्य में किसी बच्ची या महिला के साथ इस तरह का घिनौना कृत्य ना हो.
वहीं उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करते हुए कहा कि कोर्ट अगर इस पूरे मामले में हस्तक्षेप ना करता तो शायद ये मामला ऐसे ही अदालत की फाइलों में लंबित रहता.