डोईवाला: उत्तराखंड के किसान राज्य सरकार की ओर से चलाई गई महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ उठा कर अपनी आर्थिकी को बेहतर कर रहे हैं. इसी कड़ी में डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत ग्रोथ सेंटर के जरिए महिलाओं से लिलियम के फूलों की खेती कराई जा रही है. लिलियम की कली 15 दिनों तक महक देती है. ऐसे में लिलियम के फूलों की खासियत के चलते बाजारों में इसकी भारी डिमांड है.
किसान ग्रोथ सेंटर में कृषि एक्सपर्ट सर्वेश कुमार ने बताया कि लिलियम के फूलों की खेती 90 दिन में तैयार होती है और फूल बनने से पहले इसकी कली की बाजारों में भारी डिमांड है. उन्होंने बताया कि एक लिलियम की कली की कीमत 50 रुपए से अधिक है. लिलियम की कली की डिमांड दिल्ली में सबसे ज्यादा है. प्रदेश के किसान लिलियम के फूलों की खेती करके काफी लाभ कमा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कुंभ से लौटे अखिलेश यादव भी कोरोना पॉजिटिव, हरिद्वार में साधु-संतों से मिले थे
वहीं, लिलियम के फूलों की खेती करने वाली महिलाओं का कहना है कि घर बैठे ही उन्हें ग्रोथ सेंटर के एक्सपर्ट सभी तरह की जानकारी देते हैं. लिलियम के फूलों की खेती करके उनके परिवार रोजगार से जुड़ गया है और परिवार को अच्छी आय हो रही है.