UKSSSC धांधली में CM धामी के एक्शन की युवती ने की तारीफ, जानिए मुख्यमंत्री ने क्या दिया जवाब - धांधली में CM धामी के एक्शन की युवती ने की तारीफ
उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग पेपर लीक की वजह से चयनित अभ्यर्थियों को भविष्य की चिंता सता रही है. ये वही अभ्यर्थी हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत से परीक्षा पास की है. ऐसे ही एक युवती ने सीएम धामी से संवाद किया और चयनित अभ्यर्थियों के साथ अन्याय न होने देने के बयान पर सीएम धामी की तारीफ की.
देहरादूनः बोधिसत्व उत्तराखंड @25 विचार श्रृंखला के तहत 'उत्तराखंड की डिजिटल उड़ान' कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की. इस दौरान यूकेएसएसएससी पेपर लीक (UKSSSC Paper Leak) घोटाले में आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर एक चयनित युवती ने सीएम धामी की जमकर प्रशंसा की. साथ ही युवती ने बताया कि उसने वीडीओ (VDO Exam) की परीक्षा की पास की है. वो दूरस्थ गांव से आती हैं और चार साल से काफी मेहनत की है. अगर परीक्षा रद्द या दोबारा होती है तो उसे काफी दिक्कत होगी. जिस पर सीएम धामी ने मामले में आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया.
दरअसल, देहरादून में आोयजित बोधिसत्व उत्तराखंड @25 विचार श्रृंखला कार्यक्रम में यूकेएसएसएससी के वीडीओ में चयनित एक युवती ने सीएम धामी से फोन पर संवाद (Woman Candidate talk to CM Dhami ) किया. इस दौरान युवती ने बताया कि उसने वीडीओ की परीक्षा उत्तीर्ण की है. यूकेएसएसएससी लीकर पेपर की वजह से उसे भविष्य की चिंता सता रही थी. इसी बीच आपने (सीएम धामी) चयनित अभ्यर्थियों के साथ अन्याय न होने देने की बात कही. जिससे उनकी जान में जान आई. युवती आगे कहती हैं कि वो गांव से आती हैं और लगातार मेहनत की है.
वहीं, युवती से संवाद करते हुए सीएम धामी ने फिर दोहराया कि जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. अभी तक पेपर लीक करने वाले 36 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर और संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई चल रही है. कोई भी इस प्रकार का कृत्य करेगा. जो भर्तियों में घोटाला करेगा या फिर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगा. उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही कहा कि जल्द ही 7 से 8 हजार पदों पर अन्य एजेंसी से भर्तियां की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः UKSSSC की जगह UKPSC से होगी समूह 'ग' की परीक्षा, CM धामी का बड़ा ऐलान
UKSSSC पेपर लीक मामले में 36 आरोपी गिरफ्तारः गौर हो कि बीती 24 जुलाई को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) में फर्जीवाड़े को लेकर बड़ा खुलासा हुआ था. इस मामले में उत्तराखंड एसटीएफ की टीम 36 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिनमें परीक्षा करवाने वाली कंपनी के टेक्निकल स्टाफ, आयोग के होमगार्ड, कोचिंग संचालक, कुछ मुन्नाभाई, सचिवालय में तैनात अपर सचिव, जखोल जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह समेत कई लोग शामिल हैं.
इसके अलावा उत्तराखंड विधानसभा बैकडोर भर्ती (Uttarakhand Assembly Recruitment Scam) मामला भी इन दिनों सुर्खियों में है. इस मामले में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने तीन सदस्य जांच कमेटी गठित की है, जो एक महीने में अपनी रिपोर्ट देगी. पहले चरण में साल 2012 से लेकर अभी (2022) तक की भर्तियों की जांच होगी और दूसरे चरण में राज्य गठन 2002 से लेकर 2012 की भर्तियों की जांच की जाएगी. बता दें विधानसभा भर्ती घोटाले में तमाम नेताओं के रिश्तेदारों और करीबियों के नाम सामने आएं हैं.
ये भी पढ़ेंः मेरी बेटुलि मेरी लाडी लठ्यालि, अब कनकै बणैलि तू अधिकारी! क्षैतिज आरक्षण को लेकर गरजीं महिलाएं