ETV Bharat / state

कोरोना नहीं ब्रेन ब्लीडिंग से हुई मौत ऋषिकेश AIIMS में भर्ती महिला की मौत

author img

By

Published : May 1, 2020, 3:39 PM IST

Updated : May 25, 2020, 8:00 PM IST

ऋषिकेश एम्स में भर्ती 56 वर्षीया महिला की मौत कोरोना से नहीं बल्कि ब्रेन ब्लीडिंग की वजह से हुई है.

ऋषिकेश एम्स
ऋषिकेश एम्स

ऋषिकेशः अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती हल्द्वानी निवासी 56 वर्षीय महिला की शुक्रवार तड़के ब्रेन हैमरेज के कारण मौत हो गई. हालांकि, पांच दिन पहले कराई गई कोविड 19 जांच में यह कोरोना संक्रमित भी पाई गई थी, लेकिन एम्स प्रशासन ने ब्रेन स्ट्रोक की समस्या से ग्रसित महिला की मौत की वजह ब्रेन ब्लीडिंग बताई है.

शुक्रवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में एम्स प्रशासन ने हल्द्वानी की 56 वर्षीय महिला की मौत की पुष्टि की है. एम्स निदेशक प्रो. रविकांत ने बताया कि बीते महीने की 22 अप्रैल को ब्रेन स्ट्रोक के बाद इस महिला को एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा था. महिला की 27 अप्रैल को कोविड 19 की जांच भी की गई थी, जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई. उन्होंने बताया कि महिला की शुक्रवार सुबह मौत हो गई है.

ये भी पढ़ेंः देश में 1147 मौतें, जानें राज्यवार आंकड़े

निदेशक एम्स ने महिला की मौत की वजह ब्रेन ब्लीडिंग बताया है. उन्होंने बताया कि उच्च रक्तचाप की वजह से इस महिला के ब्रेन के ऐसे हिस्से में जहां पर शरीर का सारा सिस्टम कंट्रोल होता है, वहां पर स्ट्रोक की वजह से ब्रेन ब्लीडिंग की समस्या थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है. महिला को निमोनिया और यूरिन इन्फेक्शन भी था. इन्ही बीमारियों के कारण महिला बेहद कमजोर हो चुकी थी और उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा गया था. ऐसे में मरीज की मौत का कारण कोरोना संक्रमण नहीं कहा जायेगा.

गौर हो कि इससे पहले ब्रेन स्ट्रोक के बाद महिला को नैनीताल और उसके बाद बरेली के अस्पताल में भर्ती किया गया था. बरेली से महिला को 22 अप्रैल को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था.

ऋषिकेशः अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती हल्द्वानी निवासी 56 वर्षीय महिला की शुक्रवार तड़के ब्रेन हैमरेज के कारण मौत हो गई. हालांकि, पांच दिन पहले कराई गई कोविड 19 जांच में यह कोरोना संक्रमित भी पाई गई थी, लेकिन एम्स प्रशासन ने ब्रेन स्ट्रोक की समस्या से ग्रसित महिला की मौत की वजह ब्रेन ब्लीडिंग बताई है.

शुक्रवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में एम्स प्रशासन ने हल्द्वानी की 56 वर्षीय महिला की मौत की पुष्टि की है. एम्स निदेशक प्रो. रविकांत ने बताया कि बीते महीने की 22 अप्रैल को ब्रेन स्ट्रोक के बाद इस महिला को एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा था. महिला की 27 अप्रैल को कोविड 19 की जांच भी की गई थी, जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई. उन्होंने बताया कि महिला की शुक्रवार सुबह मौत हो गई है.

ये भी पढ़ेंः देश में 1147 मौतें, जानें राज्यवार आंकड़े

निदेशक एम्स ने महिला की मौत की वजह ब्रेन ब्लीडिंग बताया है. उन्होंने बताया कि उच्च रक्तचाप की वजह से इस महिला के ब्रेन के ऐसे हिस्से में जहां पर शरीर का सारा सिस्टम कंट्रोल होता है, वहां पर स्ट्रोक की वजह से ब्रेन ब्लीडिंग की समस्या थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है. महिला को निमोनिया और यूरिन इन्फेक्शन भी था. इन्ही बीमारियों के कारण महिला बेहद कमजोर हो चुकी थी और उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा गया था. ऐसे में मरीज की मौत का कारण कोरोना संक्रमण नहीं कहा जायेगा.

गौर हो कि इससे पहले ब्रेन स्ट्रोक के बाद महिला को नैनीताल और उसके बाद बरेली के अस्पताल में भर्ती किया गया था. बरेली से महिला को 22 अप्रैल को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था.

Last Updated : May 25, 2020, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.