देहरादून: प्रदेश में डेंगू खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. वहीं, बताया जा रहा है कि ऋषिकेश निवासी महिला की मौत डेंगू से हुई है. महिला की प्लेटलेट्स कम होने के कारण डॉक्टरों ने भर्ती करने में असमर्थता जताई, जिसके बाद परिजन महिला को घर ले आए, जहां उसकी मौत हो गई.
बीते कुछ दिनों से ढालवाला निवासी एक महिला बुखार से पीड़ित चल रही थी. परिजनों ने महिला को देहरादून स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन, वहां महिला की हालत और बिगड़ने पर उसे एम्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया था. एम्स से भी महिला को दून अस्पताल के लिए रेफर किया गया, जहां दून अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला के प्लेटलेट्स कम होने की बात करते हुए भर्ती करने में असमर्थता जताई.
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनावः आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन, प्रत्याशी नियमों को कर रहे दरकिनार
महिला की प्लेटलेट्स कम होने के बाद महिला के परिजन उसे वापस घर ले आए. जहां महिला की गंभीर हालत होने पर उसकी मौत हो गई. फिलहाल महिला की मौत का कारण डेंगू बताया जा रहा है. जिला वेक्टर जनित रोग अधिकारी सुभाष जोशी के अनुसार, जिले में अब तक 6 मरीजों की डेंगू से मौत हो चुकी है. वहीं, 144 मरीजों में और डेंगू की पुष्टि के बाद अब ये संख्या बढ़कर 3606 हो गई है.