ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री यतीश्वरानंद के आश्रम के बाहर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, पढ़ें पूरी खबर - हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज

हरिद्वार में आरोपी पति को बचाने के लिए एक महिला ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद (former cabinet minister Yatishwaranand) के आश्रम के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा किया, लेकिन उसके इस ड्रामे का कुछ ही देर में पर्दाफाश हो गया. अब दोनों पति-पत्नी पुलिस की हिरासत में हैं.

Haridwar
Haridwar
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 10:25 PM IST

हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवली क्षेत्र में पति की गुमशुदगी को लेकर एक महिला ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के आश्रम के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा किया. महिला ने पति की गुमशुदगी में पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए आश्रम के बाहर मिट्टी का तेल छिड़कते हुए आत्मदाह की धमकी दी. हालांकि कुछ ही देर में उसके इस ड्रामे का पर्दाफाश हो गया और जिस पति को महिला का लापता बता रही थी. पुलिस ने उसे भी धर दबोचा.

ज्वालापुर कोतावली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक श्यामपुर थाना क्षेत्र के लालढांग निवासी ममता के पति बेगराज के खिलाफ श्यामपुर थाना पुलिस ने गैर जमानती वारंट जारी हो रखे हैं. पति की गिरफ्तारी न हो, इसके लिए महिला ने पति को गुमशुदा बताते हुए श्यामपुर पुलिस पर उसे तलाश न करने का आरोप लगाया और इसको लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के वेद मंदिर आश्रम के बाहर हंगामा करने लगी.
पढ़ें- मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या के लिए दी ₹20 लाख की सुपारी, ब्याज पर उधार लिए पैसे, 4 गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक महिला ने ड्रामा करते हुए मिट्टी के तेल से भरी बोतल को अपने ऊपर छिड़क लिया और आत्मदाह भी धमकी भी दी. हालांकि वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसे रोक लिया और पुलिस को मामले की सूचना दे दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को हिरासत में लिया और पूछताछ की. महिला का कहना है कि उसका पति लापता चल रहा है और पुलिस उसकी तलाश नहीं कर रही है. लेकिन उसकी ये कहानी कुछ ही देर में झूठी साबित हो गई है और पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में ले लिया.

पुलिस ने बताया कि महिला के पति के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हो रखा है. पति की गिरफ्तारी न हो इसके लिए पति ने इस तरह की हरकत की है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. पति-पत्नी दोनों पुलिस की हिरासत में है.

हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवली क्षेत्र में पति की गुमशुदगी को लेकर एक महिला ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के आश्रम के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा किया. महिला ने पति की गुमशुदगी में पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए आश्रम के बाहर मिट्टी का तेल छिड़कते हुए आत्मदाह की धमकी दी. हालांकि कुछ ही देर में उसके इस ड्रामे का पर्दाफाश हो गया और जिस पति को महिला का लापता बता रही थी. पुलिस ने उसे भी धर दबोचा.

ज्वालापुर कोतावली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक श्यामपुर थाना क्षेत्र के लालढांग निवासी ममता के पति बेगराज के खिलाफ श्यामपुर थाना पुलिस ने गैर जमानती वारंट जारी हो रखे हैं. पति की गिरफ्तारी न हो, इसके लिए महिला ने पति को गुमशुदा बताते हुए श्यामपुर पुलिस पर उसे तलाश न करने का आरोप लगाया और इसको लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के वेद मंदिर आश्रम के बाहर हंगामा करने लगी.
पढ़ें- मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या के लिए दी ₹20 लाख की सुपारी, ब्याज पर उधार लिए पैसे, 4 गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक महिला ने ड्रामा करते हुए मिट्टी के तेल से भरी बोतल को अपने ऊपर छिड़क लिया और आत्मदाह भी धमकी भी दी. हालांकि वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसे रोक लिया और पुलिस को मामले की सूचना दे दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को हिरासत में लिया और पूछताछ की. महिला का कहना है कि उसका पति लापता चल रहा है और पुलिस उसकी तलाश नहीं कर रही है. लेकिन उसकी ये कहानी कुछ ही देर में झूठी साबित हो गई है और पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में ले लिया.

पुलिस ने बताया कि महिला के पति के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हो रखा है. पति की गिरफ्तारी न हो इसके लिए पति ने इस तरह की हरकत की है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. पति-पत्नी दोनों पुलिस की हिरासत में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.