ऋषिकेशः परमार्थ निकेतन पहुंची पीएम मोदी की पत्नी जसोदा बेन ने परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती से भेंट की. वहीं, जसोदा बेन ने परमार्थ गंगा तट पर होने वाली विश्व विख्यात गंगा आरती में सहभाग किया. स्वामी चिदानन्द ने सभी अतिथियों को पर्यावरण का प्रतीक रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया.
स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की सेवा के लिये अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया. हिमालय जाकर तपस्या की और अपने आप को देश की सेवा में समर्पित किया.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून एयरपोर्ट पर दो सेटेलाइट फोन के साथ विदेशी गिरफ्तार, सुरक्षा एजेंसियों के उड़े हाेश
वहीं, दूसरी ओर जसोदा बेन की तपस्या भी कुछ कम नहीं है. उन्होंने मौन रहकर व्यक्तिगत तपस्या की. मोदी की तपस्या और देश सेवा में मौन रहकर साथ दिया. साथ न रहते हुए भी मौन और शांत रहकर प्रार्थना करना अपने आप में एक बड़ी सेवा है. गंगा आरती में पीएम के भाई पंकज मोदी, भाभी, छोटे भाई अशोक मोदी, भतीजी रेणुका मोदी, दामाद केतन मोदी और भतीजी वंशी मोदी शामिल हुईं.