देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत रिंग रोड इलाके में महिला ने पति से झगड़े के बाद फांसी लगा ली. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी.
पुलिस के मुताबिक पूजा उर्फ इनायत का प्रेम विवाह ढाई साल पहले शफीक के साथ हुआ था. शादी के कुछ समय बाद दोनों में झगड़े शुरू हो गए थे. इसी बीच शुक्रवार की सुबह इनायत और पति शफीक में किसी बात को लेकर इतना झगड़ा बढ़ गया कि इनायत ने कमरे में जाकर फांसी लगा ली. थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि इनायत का विवाह को ढाई साल पहले हुआ था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें: राज्यसभा में बोले कृषि मंत्री, खून से खेती कांग्रेस कर सकती है भाजपा नहीं
पति ने पत्नी को दी जान से मारने की धमकी
वहीं, थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत आर्केडिया की रहने वाली महिला को उसके पति ने जान से मारने की धमकी दी है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित सास-ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है.
बड़ोवाला आर्केडिया निवासी महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी शादी साल 2015 में प्रमोद सावंत से हुई थी. शादी के कुछ महीने बाद से ही महिला के ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान कर रहे थे. महिला द्वारा विरोध करने पर पति प्रमोद महिला को बेरहमी से पिटाई करता था. साल 2015 में बच्ची के जन्म के बाद से ही ससुराली अत्याचार करने लगे थे.