देहरादून: प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने जा रहे है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा और बर्फबारी का अनुमान है. मौसम बदलने से एक बार फिर लोगों की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश के मैदानी इलाकों में हल्की और मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है , जबकि, 3000 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में ओलावृष्टि की संभावना जताते हुए चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें: HOLI 2020: देवभूमि में धूमधाम से मनाया गया त्योहार, नहीं दिखा कोरोना का डर
मौसम में परिवर्तन होने के चलते लोगों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं. साथ ही ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल को भी नुकसान पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी ओलावृष्टि के साथ बारिश की संभावना जताई हैं.