देहरादून: प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी के चलते प्रदेश के सभी पहाड़ी और मैदानी जनपदों में रविवार का दिन काफी सर्द रहा. वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश में आज मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि राज्य के मैदानी क्षेत्रों के कुछ भागों विशेषकर हरिद्वार, उधमसिंह नगर जनपदों तथा पौड़ी व नैनीताल जनपदों के मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाने की संभावना है. साथ ही राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की संभावना है.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोनाः रविवार को मिले 490 नए केस, 4 लोगों की मौत
गौरतलब है कि रविवार को राजधानी देहरादून का न्यूनतम तापमान लुढ़क कर 8.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. आज भी देहरादून का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
![temperature in uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9868912_pic.png)