मसूरी: प्रदेश में लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. टिहरी लोकसभा सीट के मसूरी क्षेत्र में सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गया था. वहीं कई मतदान केन्द्रों में ईवीएम में तकनीकी खराबी आने के कारण कुछ जगह मतदान देर से शुरू हुआ. इसके साथ ही कुछ लोगों का मतदाता सूची में नाम ना होने के कारण वे वोट नहीं डाल पाये.
मसूरी में लोकतंत्र के महापर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखा. लेकिन कई जगह मतदान देरी से शुरू होने के कारण लोगों में नाराजगी दिखी. वोट देने आए 80 साल के रूपचंद शर्मा कहते हैं कि वह सुबह 7 बजे से पहले मतदान करने के लिये मतदान केन्द्र पहुंच गए थे, लेकिन ईवीएम देर से शुरू हुई और साथ ही वोटिंग करने में खासा समय लग रहा है.
वहीं होटल कर्मचारी कैलाश कुमार ने कहा कि वह करीब सात बजे मतदान केंद्र पर पहुंच गए थे. लेकिन सवा आठ बजे तक भी वे अपने मतदान का प्रयोग नहीं कर पाए. जिस कारण ड्यूटी जाने में उन्हें देर हो गई.
मसूरी में कई मतदाता ऐसे भी रहे जिनका नाम वोटर लिस्ट में ना होने के कारण वह अपने मत का प्रयोग नहीं कर पाये. उन्होंने कहा कि बीएलओ द्वारा उनका नाम लिया गया था, लेकिन जब वे मतदान केन्द्र पहुंचे तो मतदाता सूची में नाम ना होने के कारण वे मतदान नहीं कर पाये.
मसूरी में मतदान के समय कई पोलिंग बूथों में पुलिसकर्मियों द्वारा फोन ले जाने से रोका गया तो कई बूथों पर मतदाता मोबाइल फोन लेकर अपने मत का प्रयोग करते हुए दिखे.