ETV Bharat / state

उत्तराखंड में मातृशक्ति के हाथ में 'राजतिलक' की थाली, महिलाओं के बिना नहीं मिलेगी सत्ता - एसडीसी फाउंडेशन के प्रमुख अनूप नौटियाल

उत्तराखंड में महिलाएं न सिर्फ अर्थव्यवस्था बल्कि लोकतंत्र की भी रीढ़ हैं. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में महिला मतदाताओं ने न सिर्फ लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था, बल्कि पुरुषों को इसमें पीछे भी छोड़ दिया था. 2017 में पुरुषों ने 51.15 प्रतिशत मतदान किया था, जबकि महिला वोटरों ने 65.12 वोट डाले थे.

Uttarakhand
महिलाओं के बिना नहीं मिलेगी सत्ता
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 10:04 PM IST

Updated : Feb 3, 2022, 3:50 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में प्रदेश का वोटर नई सरकार चुनने के लिए तैयार है. वैसे तो राजनीति पार्टियां सभी वर्गों को ध्यान में रखकर घोषणाएं कर रही हैं, लेकिन इस बार महिलाओं को कुछ ज्यादा तवज्जो दी जा रही है. आखिर दी भी क्यों न जाए, क्योंकि पुराने आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रदेश में महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले ज्यादा वोट किया है. 2017 के विधानसभा चुनाव में महिला वोटर्स का प्रदर्शन पुरुषों की तुलना में काफी बेहतर रहा था. ये दर्शाता है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी भागीदारी अधिक काफी अच्छी थी.

सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्यूनिटीज फाउंडेशन (SDC) ने चुनाव में महिलाओं की भूमिका को लेकर कुछ आंकड़े जारी किए हैं, जिसमें उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव पर फोकस किया. 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में उत्तराखंड के 9 पहाड़ी जिलों की 34 सीटों पर पुरुषों का मतदान प्रतिशत केवल 51.15 था, जबकि महिलाओं का मतदान प्रतिशत तब 65.12 रहा था.

पढ़ें- कांग्रेस का दांव: टिकट से रखा दूर लेकिन सरकारी नौकरी और पुलिस भर्ती में महिलाओं को ये सौगात

पहाड़ी जिलों में औसतन 28,202 महिलाओं और 23,086 पुरुषों ने प्रत्येक विधानसभा सीट पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस हिसाब से देखें तो प्रत्येक विधानसभा सीट पर पुरुषों की तुलना में औसतन 5,116 अधिक महिलाओं ने वोट डाला.

सीटों के हिसाब से देखें तो बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और द्वाराहाट विधानसभा सीटों पर 2017 में महिलाओं ने सबसे ज्यादा वोट डाला था. बागेश्वर में पुरुषों की तुलना में 9,802 अधिक महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. अध्ययन में कहा गया है कि रुद्रप्रयाग में पुरुषों की तुलना में यह संख्या 9,517 अधिक थी. वहीं द्वाराहाट में यह संख्या 9,043 थी.

पढ़ें- ETV BHARAT से बोलीं प्रियंका गांधी, वोट से पहले जनता देखे उनके लिए किसने क्या किया?

सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्यूनिटीज फाउंडेशन के फाउंडर अनूप नौटियाल के मुताबिक डोईवाला, ऋषिकेश, कालाढूंगी और खटीमा जैसे मैदानी विधानसभा सीटों पर भी महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में 2,917 वोट डाले थे. वैसे तो उत्तराखंड में महिलाओं को राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ कहा जाता है, लेकिन इस रिपोर्ट से पता चलता है कि वो राज्य में लोकतंत्र की रीढ़ भी हैं.

हालांकि, ये इस प्रदेश के लिए अफसोस की बात है कि मतदान में महिलाओं की इतनी बड़ी भागीदारी के बावजूद प्रमुख राजनीतिक दलों ने उत्तराखंड में चुनावों में कुछ महिलाओं को मैदान में उतारा है.

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में प्रदेश का वोटर नई सरकार चुनने के लिए तैयार है. वैसे तो राजनीति पार्टियां सभी वर्गों को ध्यान में रखकर घोषणाएं कर रही हैं, लेकिन इस बार महिलाओं को कुछ ज्यादा तवज्जो दी जा रही है. आखिर दी भी क्यों न जाए, क्योंकि पुराने आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रदेश में महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले ज्यादा वोट किया है. 2017 के विधानसभा चुनाव में महिला वोटर्स का प्रदर्शन पुरुषों की तुलना में काफी बेहतर रहा था. ये दर्शाता है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी भागीदारी अधिक काफी अच्छी थी.

सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्यूनिटीज फाउंडेशन (SDC) ने चुनाव में महिलाओं की भूमिका को लेकर कुछ आंकड़े जारी किए हैं, जिसमें उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव पर फोकस किया. 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में उत्तराखंड के 9 पहाड़ी जिलों की 34 सीटों पर पुरुषों का मतदान प्रतिशत केवल 51.15 था, जबकि महिलाओं का मतदान प्रतिशत तब 65.12 रहा था.

पढ़ें- कांग्रेस का दांव: टिकट से रखा दूर लेकिन सरकारी नौकरी और पुलिस भर्ती में महिलाओं को ये सौगात

पहाड़ी जिलों में औसतन 28,202 महिलाओं और 23,086 पुरुषों ने प्रत्येक विधानसभा सीट पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस हिसाब से देखें तो प्रत्येक विधानसभा सीट पर पुरुषों की तुलना में औसतन 5,116 अधिक महिलाओं ने वोट डाला.

सीटों के हिसाब से देखें तो बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और द्वाराहाट विधानसभा सीटों पर 2017 में महिलाओं ने सबसे ज्यादा वोट डाला था. बागेश्वर में पुरुषों की तुलना में 9,802 अधिक महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. अध्ययन में कहा गया है कि रुद्रप्रयाग में पुरुषों की तुलना में यह संख्या 9,517 अधिक थी. वहीं द्वाराहाट में यह संख्या 9,043 थी.

पढ़ें- ETV BHARAT से बोलीं प्रियंका गांधी, वोट से पहले जनता देखे उनके लिए किसने क्या किया?

सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्यूनिटीज फाउंडेशन के फाउंडर अनूप नौटियाल के मुताबिक डोईवाला, ऋषिकेश, कालाढूंगी और खटीमा जैसे मैदानी विधानसभा सीटों पर भी महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में 2,917 वोट डाले थे. वैसे तो उत्तराखंड में महिलाओं को राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ कहा जाता है, लेकिन इस रिपोर्ट से पता चलता है कि वो राज्य में लोकतंत्र की रीढ़ भी हैं.

हालांकि, ये इस प्रदेश के लिए अफसोस की बात है कि मतदान में महिलाओं की इतनी बड़ी भागीदारी के बावजूद प्रमुख राजनीतिक दलों ने उत्तराखंड में चुनावों में कुछ महिलाओं को मैदान में उतारा है.

Last Updated : Feb 3, 2022, 3:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.