मसूरी: वन पंचायत परिषद के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बेतुकी बयानबाजी कर प्रदेश सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. जबकि उनके कार्यकाल में विकास के लिए कुछ नहीं किया गया. वहीं, राज बब्बर ने राज्यसभा सांसद बनने के बाद कहा कि वह उत्तराखंड में रहकर उत्तराखंड का विकास करेंगे. परंतु राज्यसभा सांसद बनने के बाद एक बार भी वो उत्तराखंड नहीं आए. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस में अलग-अलग खेमे हैं. ऐसे में कांग्रेस पहले अपने घर को संभाले तब भाजपा और त्रिवेंद्र सिंह रावत पर आरोप लगाए.
वन पंचायत परिषद के अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि राज्य सरकार प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत काम कर रही है. जिसमें विभिन्न योजनाओं के तहत प्रवासियों को जोड़कर उनको गांव में ही रोजगार के साधन उपलब्ध करा रही है. उन्होंने कहा कि हरेला पर्व 16 जुलाई से शुरू होना है. इसको लेकर पूरे प्रदेश भर में दो करोड़ विभिन्न प्रजाति के फल रोपे जाने हैं, जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना रिस्पना को ऋषिपर्णा बनाने के लिए शासन-प्रशासन लगातार काम कर रहा है. आने वाले दिनों में रिस्पना नदी निर्मल होकर बहती हुई दिखायी देगी.
ये भी पढ़ें:होटल स्वामी सड़क पर अवैध कब्जा कर कर रहे निर्माण, टैक्सी ऑनर्स ने किया विरोध
वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि राज्य को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश आगे बढ़ रहा है. वहीं प्रधानमंत्री महत्वकांक्षी योजना हर घर में नल और पानी के तहत उत्तराखंड में भी एक रुपए में ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का कनेक्शन देने पर काम किया जा रहा है. इससे ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति की जा सकेगी. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का प्रकोप प्रदेश से कम होता हुआ दिखायी दे रहा है.
त्रिवेंद्र रावत सरकार की कोरोना को लेकर अपनाई गई ठोस नीति का परिणाम है कि आज पूरे देश में उत्तराखंड ऐसा राज्य है जहां पर कोरोना का प्रकोप कम हो रहा है. प्रदेश के दो जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए 26सौ चिकित्सकों की नियुक्ति कर अस्पतालों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया, साथ ही वेंटिलेटर की भी व्यवस्था की गयी है.
ये भी पढ़ें: एडवाइजरी को लेकर सख्त हुआ प्रशासन, नियम न मानने वाले पर्यटकों को लौटाया जा रहा वापस
वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने पीएम केयर्स फंड के सवाल पर कहा कि देश की जनता मोदी पर विश्वास करती है. जनता आने वाले समय में मोदी द्वारा किए गए कामों का फल उनको देगी और एक बार फिर प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार बनाएगी.