देहरादून: उत्तराखंड की भाजपा सरकार में मंत्री बंशीधर भगत के धरने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि भाजपा के एक और विधायक ने धरना देकर सभी को हैरत में डाल दिया है. खास बात यह है कि भाजपा के ये विधायक अपने ही घर के बाहर धरने पर बैठे थे. उनके साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी धरने पर मौजूद रहे.
बंशीधर भगत ने अपनी ही सरकार के खिलाफ ऊर्जा निगम के अधिकारियों की लापरवाही के चलते धरने पर बैठकर पार्टी और सरकार की खूब किरकिरी कराई. इस मामले में विपक्ष को बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया. तब सरकार पर जमकर आरोप भी लगे. अभी यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि भाजपा के विधायक विनोद चमोली के धरने पर बैठने का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
पढ़ें- रात में दिया धरना, सुबह होते ही बंशीधर भगत ने मारी पलटी, दी ये सफाई
दरअसल, विधायक विनोद चमोली धर्मपुर विधानसभा से चुनकर आए हैं. उन्होंने आज अपने ही घर के बाहर लोगों के साथ धरना दिया. यह भी मामला स्थानीय समस्याओं से जुड़ा था. ऋषि विहार के लोगों ने आज अपनी एक मांग को लेकर विधायक के घर पर जमावड़ा लगा दिया. नेहरू कॉलोनी स्थित विधायक विनोद चमोली के आवास के बाहर लोगों ने विधायक को चुनाव के दौरान उनके आश्वासन की याद दिलाई.
पढ़ें- हरीश रावत ने दिल्ली और गुजरात मॉडल पर किया प्रहार, जनता से पूछे कई सवाल
इस मामले पर लोग विरोध कर ही रहे थे कि विधायक विनोद चमोली भी अपने घर के बाहर चल रहे इस विरोध में सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. उन्होंने लोगों को उनके इस विरोध में साथ होने की बात कही. फिर इसके बाद लोगों को जमकर लताड़ लगाते हुए यह भी बताया कि उनकी मांग को पूरा करने के लिए वे जुटे हुए हैं. कुछ ही दिनों में उसका शासनादेश भी जारी होने जा रहा है.
पढ़ें- उत्तराखंड कांग्रेस को लगा झटका, पुरोला विधायक राजकुमार की हुई 'घर वापसी'
बता दें ऋषि विहार स्थित नाले को अंडर ग्राउंड करने का भरोसा चुनाव के दौरान विधायक ने जनता को दिलाया था. जिसके पूरा न होने और चुनाव नजदीक होने कारण लोगों का गुस्सा उनके घर के बाहर दिखाई दिया. हालांकि विधायक विनोद चमोली ने बड़ी ही समझदारी से उनके इस विरोध में खुद को शामिल कर लिया.
पढ़ें- MLA राजकुमार की 'घर वापसी' पर बोले गोदियाल, पार्टी हो रही मजबूत
इस मामले पर विनोद चमोली ने कहा लोग चुनाव नजदीक आता देख परेशान हैं. उन्हें लग रहा है कि शायद यह काम नहीं होगा, लेकिन मैंने उनकी जानकारी उन्हें दे दी है. इस मामले पर उनके प्रयास के बाद जल्द ही शासनादेश होने वाला है. इस काम की शुरुआत की जाने वाली है.