ऋषिकेश: बीते ढाई साल से ऋषिकेश कृषि उत्पादन मंडी समिति में रिक्त चल रहे अध्यक्ष पद पर विनोद कुकरेती ने पदभार संभाल लिया है. इस अवसर पर मंडी सचिव विजय प्रसाद थपलियाल ने नए अध्यक्ष का स्वागत किया. साथ ही कर्मचारियों व्यापारियों ने भी नव नामित अध्यक्ष का स्वागत किया. अध्यक्ष पद का पदभार संभालने के बाद विनोद कुकरेती ने बताया कि किसानों की समस्याओं को निराकरण उनकी प्राथमिकता में होगा.
ऋषिकेश कृषि उत्पादन मंडी समिति में काफी दिनों से अध्यक्ष पद रिक्त चल रहा था. मंडी समिति में अध्यक्ष पद के खाली रहने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं, मंडी सचिव विजय प्रसाद थपलियाल की उपस्थिति में विनोद कुकरेती ने पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के समय मंडी समिति के सचिव कर्मचारियों और मंडी के व्यापारी आढ़तियों ने नवनामित अध्यक्ष का स्वागत किया.
ये भी पढ़ें: कृषि उत्पादन मंडी समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्षों की लिस्ट जारी, इनको मिली जिम्मेदारी
वहीं, कृषि उत्पादन मंडी समिति पद पर नवनामित हुए अध्यक्ष विनोद कुकरेती ने बताया कि वो किसानों की समस्याओं को वरीयता देते हुए कार्य करेंगे. साथ ही मंडी परिसर में होने वाली गंदगी को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान के तहत भी कार्य करेंगे. सभापति ने कहा कि प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के लिए वे पूरी कोशिश करेंगे. साथ ही किसानों की आय को दोगुनी करने का पूरा प्रयास करेंगे.