ETV Bharat / state

शुगर मिल की खोई उड़ने से ग्रामीण परेशान, प्रशासन नहीं ले रहा कोई सुध

डोईवाला शुगर मिल से उड़ रही खोई से स्थानीय लोग परेशान हैं. गर्मी शुरू होते ही खोई ग्रामीणों के घरों तक पहुंच रही है.

sugar-mill-bagasse
शुगर मिल
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 10:07 AM IST

डोईवाला: शुगर मिल से उड़ रही गन्ने की खोई से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यह खोई भारी तादात में ग्रामीणों के घरों तक पहुंच रही है, जिससे ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है. वहीं, स्कूल आने जाने वाले छात्रों और राहगीरों की आखों में यह खोई गिर रही है. मिल प्रशासन द्वारा खोई को उड़ने से रोकने के लिए कोई भी उपाय नहीं किये जा रहे हैं.

शुगर मिल की खोई उड़ने से ग्रामीण परेशान.


डोईवाला शुगर मिल से उड़ रही खोई से स्थानीय लोग परेशान हैं. गर्मी शुरू होते ही खोई ग्रामीणों के घरों तक पहुंच रही है. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.घर के खाने के खराब होने के साथ ही पीने के पानी और कपड़े भी खराब हो रहे हैं. अब ग्रामीण बीमार भी होने लगे हैं और परेशान होकर मिल प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने का मन बना रहे हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि मिल प्रशासन को कई बार खोई के उड़ने की समस्या से अवगत कराया गया है. लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया और लगातार खोई के उड़ने से ग्रामीणों की आंखे खराब हो रही हैं. रसोई में महिलाओं का खाना बनाना मुश्किल हो गया है और राहगीरों और स्कूल आने जाने वाले छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.

पढ़ें: विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, 31 घंटे 29 मिनट तक चला सदन

सभासद गौरव मल्होत्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की यह विधानसभा है और उनके संज्ञान में भी खोई के उड़ने का मामला है. लेकिन शुगर मिल प्रशासन की लापरवाही के चलते कोई समाधान नहीं हो पा रहा है. खोई के उड़ने से ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है. ग्रामीणों के खाने-पीने से लेकर स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है. लेकिन खोई को उड़ने से रोकने के लिए मिल प्रशासन द्वारा कोई उपाय नहीं किए जा रहे हैं. अगर जल्द समस्या का हल नहीं निकाला गया तो स्थानीय लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

डोईवाला: शुगर मिल से उड़ रही गन्ने की खोई से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यह खोई भारी तादात में ग्रामीणों के घरों तक पहुंच रही है, जिससे ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है. वहीं, स्कूल आने जाने वाले छात्रों और राहगीरों की आखों में यह खोई गिर रही है. मिल प्रशासन द्वारा खोई को उड़ने से रोकने के लिए कोई भी उपाय नहीं किये जा रहे हैं.

शुगर मिल की खोई उड़ने से ग्रामीण परेशान.


डोईवाला शुगर मिल से उड़ रही खोई से स्थानीय लोग परेशान हैं. गर्मी शुरू होते ही खोई ग्रामीणों के घरों तक पहुंच रही है. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.घर के खाने के खराब होने के साथ ही पीने के पानी और कपड़े भी खराब हो रहे हैं. अब ग्रामीण बीमार भी होने लगे हैं और परेशान होकर मिल प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने का मन बना रहे हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि मिल प्रशासन को कई बार खोई के उड़ने की समस्या से अवगत कराया गया है. लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया और लगातार खोई के उड़ने से ग्रामीणों की आंखे खराब हो रही हैं. रसोई में महिलाओं का खाना बनाना मुश्किल हो गया है और राहगीरों और स्कूल आने जाने वाले छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.

पढ़ें: विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, 31 घंटे 29 मिनट तक चला सदन

सभासद गौरव मल्होत्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की यह विधानसभा है और उनके संज्ञान में भी खोई के उड़ने का मामला है. लेकिन शुगर मिल प्रशासन की लापरवाही के चलते कोई समाधान नहीं हो पा रहा है. खोई के उड़ने से ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है. ग्रामीणों के खाने-पीने से लेकर स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है. लेकिन खोई को उड़ने से रोकने के लिए मिल प्रशासन द्वारा कोई उपाय नहीं किए जा रहे हैं. अगर जल्द समस्या का हल नहीं निकाला गया तो स्थानीय लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.