डोईवाला: नगर पालिका के राजीव नगर और केशवपुरी के ग्रामीणों ने पानी के कनेक्शन को लेकर जल संस्थान कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा कि सरकार के निर्देश पर बीपीएल और निर्धन कार्ड धारकों को 100 रुपये में पानी का कनेक्शन देने के आदेश हैं, लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते योजना का लाभ गरीब जनता को नहीं मिल पा रहा है.
ग्रामीणों ने बुधवार को जल संस्थान कार्यालय में धरना-प्रदर्शन दिया. सामाजिक कार्यकर्ता भारत भूषण ने कहा कि गर्मी शुरू होने के साथ पानी की समस्या पैदा हो गई है. विभागीय अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिसके चलते ग्रामीण जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गरीब जनता के लिए 100 रुपये में पानी देने की घोषणा की गई थी, लेकिन घोषणा का लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है.
पढ़ें: देहरादून में बोले CM, दिल्ली दौरे से प्रदेश को मिली हजारों करोड़ की विकास योजनाएं
जल संस्थान के अवर सहायक अभियंता विनोद अशवाल ने कहा कि पानी के 100 रुपये वाले कनेक्शन का जीओ जारी हो चुका है. जल्द ही सर्वे और जांच का कार्य पूरा करके पानी के कनेक्शन देने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा.