ETV Bharat / state

BJP MLA मुन्ना सिंह चौहान को ग्रामीणों ने दिखाएं काले झंडे, पुलिस से भी हुई नोकझोंक

व्यासी बांध स्थल के समीप शहीद सुरेश तोमर जनजाति सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान (Vikasnagar MLA Munna Singh Chauhan) को महिलाओं का विरोध झेलना पड़ा. लोहारी गांव से बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने पुर्नवास के नाम पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए विधायक और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

villagers protest
विधायक मुन्ना सिंह चौहान का विरोध
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 7:11 AM IST

Updated : Nov 29, 2021, 8:29 AM IST

विकासनगर: व्यासी बांध के पास लोहारी गांव के ग्रामीणों ने विधायक मुन्ना सिंह चौहान का जमकर विरोध किया. प्रदर्शनकारियों ने विधायक को काले झंडे दिखाकर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दरअसल, विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान (Vikasnagar MLA Munna Singh Chauhan) जुड्डौ परियोजना में आयोजित शहीद सुरेश तोमर जनजाति सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे, तभी लोहारी गांव से बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने पुर्नवास के नाम पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए विधायक और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बता दें कि, लोहारी गांव के ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ प्रदर्शन करने की चेतावनी पहले ही दे दी थी, जिसको देखते हुए कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ आसपास का क्षेत्र भारी पुलिस बल तैनात रहा. वहीं, पुलिस ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को खेल मैदान में जाने से रोकना चाहा, लेकिन महिलाएं नहीं मानी. जिसके बाद पुलिस व महिलाओं के बीच तीखी नोंकझोंक शुरू हो गई और महिलाएं कार्यक्रम स्थल पहुंची जहां उन्होंने विधायक मुन्ना सिंह चौहान के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया. इस दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिस बल को सख्ती दिखाते हुए महिलाओं को खेल मैदान से बाहर करना पड़ा.

BJP MLA मुन्ना सिंह चौहान को ग्रामीणों ने दिखाएं काले झंडे.

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वह लोग अपने विस्थापन और जमीन के बदले जमीन की मांग करते आ रहे हैं. लेकिन उनकी सुध नहीं ली जा रही है. उन्होंने कहा कि डेम में पानी छोड़ा जाना था जिसके विरोध को लेकर लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन प्रशासन ने रोक लिया. साथ ही संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेश चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया.

पढ़ें: 'आने से उसके आए बहार'... जब MLA चैंपियन ने गाया गाना, वीडियो वायरल

मामले में विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि विरोध प्रदर्शन करना जनता का संविधानिक अधिकार है. जिसका व सम्मान करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदर्शन करना और मांग रखना सबका अधिकार है, लेकिन सभी मांगों को पूरा नहीं किया जा सकता, फिर भी जायज मांगों पर गौर किया जाएगा और उन्हें पूरा किया जाएगा.

विकासनगर: व्यासी बांध के पास लोहारी गांव के ग्रामीणों ने विधायक मुन्ना सिंह चौहान का जमकर विरोध किया. प्रदर्शनकारियों ने विधायक को काले झंडे दिखाकर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दरअसल, विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान (Vikasnagar MLA Munna Singh Chauhan) जुड्डौ परियोजना में आयोजित शहीद सुरेश तोमर जनजाति सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे, तभी लोहारी गांव से बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने पुर्नवास के नाम पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए विधायक और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बता दें कि, लोहारी गांव के ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ प्रदर्शन करने की चेतावनी पहले ही दे दी थी, जिसको देखते हुए कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ आसपास का क्षेत्र भारी पुलिस बल तैनात रहा. वहीं, पुलिस ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को खेल मैदान में जाने से रोकना चाहा, लेकिन महिलाएं नहीं मानी. जिसके बाद पुलिस व महिलाओं के बीच तीखी नोंकझोंक शुरू हो गई और महिलाएं कार्यक्रम स्थल पहुंची जहां उन्होंने विधायक मुन्ना सिंह चौहान के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया. इस दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिस बल को सख्ती दिखाते हुए महिलाओं को खेल मैदान से बाहर करना पड़ा.

BJP MLA मुन्ना सिंह चौहान को ग्रामीणों ने दिखाएं काले झंडे.

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वह लोग अपने विस्थापन और जमीन के बदले जमीन की मांग करते आ रहे हैं. लेकिन उनकी सुध नहीं ली जा रही है. उन्होंने कहा कि डेम में पानी छोड़ा जाना था जिसके विरोध को लेकर लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन प्रशासन ने रोक लिया. साथ ही संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेश चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया.

पढ़ें: 'आने से उसके आए बहार'... जब MLA चैंपियन ने गाया गाना, वीडियो वायरल

मामले में विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि विरोध प्रदर्शन करना जनता का संविधानिक अधिकार है. जिसका व सम्मान करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदर्शन करना और मांग रखना सबका अधिकार है, लेकिन सभी मांगों को पूरा नहीं किया जा सकता, फिर भी जायज मांगों पर गौर किया जाएगा और उन्हें पूरा किया जाएगा.

Last Updated : Nov 29, 2021, 8:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.