विकासनगरः पछवादून में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोचा है. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में असलहा बरामद किया गया है. साथ ही चोरी की दो मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है. फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
दरअसल, विकासनगर के विवेक विहार वार्ड नंबर 6 निवासी दीपक बिजल्वाण ने कोतवाली विकासनगर में मोटरसाइकिल चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 379 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया और आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की.
ये भी पढ़ेंः बड़ी बहन से सगाई और छोटी से किया प्यार, फिर रेप के आरोप में पहुंचा जेल
वहीं, पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग चोरी की मोटरसाइकिल लेकर शक्ति नहर के किनारे-किनारे विकासनगर से बाहर जाने वाले हैं. जिसमें मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट भी बदली हुई है. जिस पर पुलिस की टीम शक्तिनहर के किनारे पुल नंबर दो के पास पहुंची और वाहनों की चेकिंग की. जहां दो आरोपी गुलबहार और सलमान को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों का नाम
- गुलबहार पुत्र गफ्फार, निवासी अकबरपुर सादात, थाना बहसूमा, तहसील मवाना, जिला मेरठ (उत्तर प्रदेश).
- सलमान पुत्र सालिक, निवासी दभेड़ा कला, थाना चिलकाना, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश).
आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. जिनमें से एक मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट बदली हुई थी. साथ ही आरोपियों के पास से 315 और 32 बोर के दो तमंचे, 315 बोर के 9 जिंदा कारतूस, 32 बोर के 4 कारतूस बरामद किया गया है. कोतवाली विकासनगर प्रभारी निरीक्षक एसएचओ रविंद्र शाह प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 420/411 आईपीसी की वृद्धि की गई है. आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.