ऋषिकेश: यमकेश्वर स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ नीलकंठ महादेव मंदिर में फिल्म अभिनेता विजय राज और अभिनेत्री शीबा चड्ढा दर्शन के लिए पहुंचे. जहां उन्होंने नीलकंठ महादेव मंदिर के शिवलिंग के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. दोनों ने उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों की तारीफ भी की.
पढ़ें- मसूरी में बॉलीवुड सॉन्ग एल्बम की शूटिंग शुरू, फिल्माए गए एल्बम के कई सीन
महंत शिवानंद गिरि ने बताया कि यह दोनों लोग खास तौर पर भगवान शिव के दर्शन के लिए ही नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने तसल्ली से पूजा-अर्चना की.
मंदिर के महंत ने बताया कि नीलकंठ महादेव मंदिर की प्राचीनता और खूबसूरती को देख विजय राज और शीबा काफी खुश हुए. इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड की खूबसूरती की भी जमकर तारीफ की.