देहरादूनः शहर में युवक की चप्पल से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें मां-बेटी एक मनचले की जमकर पिटाई कर रहे हैं. बताया जा रहा युवक कई दिनों लड़की को परेशान कर रहा था. जिसके बाद मां-बेटी के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने मनचले की पिटाई कर दी.
जानकारी के मुताबिक, बीते रोज एक महिला और उसकी बेटी राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स में पहुंचे थे. जहां पर एक मनचला युवक भी उनके पीछे-पीछे पहुंचा गया. किशोरी ने जब मनचले युवक की छेड़खानी का विरोध किया, तो वह बदतमीजी में उतर आया. ऐसे में किशोरी ने इसकी शिकायत अपनी मां से कर दी.
ये भी पढे़ंः नैनीताल: मटन में मिर्च बनी हत्या का कारण, गांव में पसरा मातम
जिसके बाद गुस्साए मां और बेटी ने मिलकर मनचले युवक की चप्पल से जमकर धुनाई कर दी. जिसे देख मौके पर भीड़ भी इकठ्ठा हो गई. पिटाई होने के बाद युवक मौके से माफी मांगकर रफ्फूचक्कर हो गया. हालांकि, मामला थाने तक नहीं पहुंचा है. पुलिस भी इस मामले से अनभिज्ञता जता रही है. उनका कहना है कि अगर शिकायत आती है तो आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.