देहरादून: द्वाराहाट से बीजेपी विधायक महेश नेगी के यौन शोषण मामले में सोमवार को पीड़िता का मेडिकल कराया गया. उसके बाद 164 के तहत पीड़िता के बयान दर्ज किए जाएंगे. पुलिस की कोशिश है कि जल्द से जल्द मामले की जांच पूरी कर ली जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके.
इस मामले में देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि इस मामले में निष्पक्ष जांच होकर रहेगी. कानूनी प्रक्रिया के तहत पहले शिकायतकर्ता महिला के बयान दर्ज कर लिया गया है. उसके बाद नियम के तहत मेडिकल कराया जा रहा है. इसके बाद 164 के तहत बयान दर्ज किए जाएंगे.
पढ़ें- MLA महेश नेगी दुष्कर्म मामला: बयानों की वीडियोग्राफी कराने से पीड़िता ने किया इनकार
बता दें कि एक महिला ने बीजेपी विधायक महेश नेगी पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. महिला का आरोप है कि उसकी एक बच्ची भी है, जो विधायक महेश नेगी की ही है. वहीं पीड़ित महिला ने डीएनए टेस्ट कराने की मांग की है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी विधायक महेश नेगी की पत्नी ने आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ देहरादून के नेहरु कॉलोनी थाने में ब्लैकमेल करने का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसकी जांच नेहरु कॉलोनी पुलिस कर रही है. वहीं दुष्कर्म मामले की जांच स्पेशल इंवेस्टिगेशन स्क्वॉड टीम कर रही है.