देहरादून: उत्तराखंड में पिछले 10 सालों से बाहरी राज्यों से आये और काम करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित(verification of outsiders in Dehradun) कर उनके सत्यापन की कार्रवाई के लिए पुलिस एक्शन में है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी जनपद प्रभारियों को अपने-अपने जनपदों में 10 दिन का सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं. जिसके बाद सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थानों में टीम गठित कर बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्रवाई (verification of outsiders in Dehradun) शुरू कर दी है.
थाना नेहरू कॉलोनी: यहां 50 मजदूर, 39 रेड़ी, किराएदार 23, अन्य संदिग्ध 21 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया. 81 की खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई. जिसमें मजदूर 2,रेड़ी 07, किराएदार 01 संदिग्ध व्यक्ति 02 शामिल थे.
थाना वसंत विहार: यहां रेड़ी/ठेली 12, किराएदार - 22, अन्य संदिग्ध 22 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया.
कोतवाली पटेल नगर: यहां रेड़ी/ठेली- 12, किराएदार - 22, मजदूर -7 का सत्यापन किया गया
थाना प्रेम नगर: यहां किराएदार-15 व 5 अन्य संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन किया गया.
थाना राजपुर: यहां मजदूर- 22, रेड़ी/ठेली- 5, 18 किराएदारों का सत्यापन किया गया. 83 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई.
थाना रायपुर: यहां मजदूर - 25, रेडी/ठेली- 15, किराएदार - 12 व अन्य 4 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया.
थाना क्लेमेंट टाउन: यहां मजदूर - 21, रेडी/ठेली- 17 और 8 किराएदारों का सत्यापन किया गया.
कोतवाली डालनवाला: यहां मजदूर - 18, रेडी/ ठेली- 12 और 15 किराएदारों का सत्यापन किया गया.
एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया डीजीपी के निर्देशों के पालन में सभी थाना प्रभारियों ने अपने अपने थानों में टीम गठित की है. ये सभी टीमें बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्रवाई कर रही है.