ETV Bharat / state

ऋषिकेश में दो जगहों पर लगेगी सब्जी मंडी, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा विशेष ध्यान - कोरोना वायरस समाचार

ऋषिकेश में रविवार को प्रशासन द्वारा आईएसबीटी परिसर और नगर निगम में सब्जी मंडी लगवाई गई. ताकि, लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके.

ऋषिकेश सब्जी मंडी
ऋषिकेश सब्जी मंडी
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 4:31 PM IST

ऋषिकेश: कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन के निर्देश दिए गए है. जिसके कारण एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से एक मीटर की दूरी बनाए हुए है. ऐसे में रविवार को ऋषिकेश प्रशासन द्वारा आईएसबीटी परिसर और नगर निगम में सब्जी मंडी लगवाई है. वहीं, यहां धूप की वजह से सब्जी विक्रेताओं को काफी परेशानी हो रही है और चटक धूप से उनकी सब्जियां भी सूख रही हैं.

ऋषिकेश में दो जगहों पर लगेगी सब्जी मंडी.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक दूसरे के संपर्क में न आने के लिए कहा गया है. ताकि, एक से दूसरे के बीच कोरोना या फिर किसी भी तरह का वायरस न फैले. यही कारण है कि ऋषिकेश प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए आज से मुख्य बाजार में लगने वाली सब्जी मंडी को ऋषिकेश आईएसबीटी परिसर में और नगर निगम परिसर लगवाई. ताकि, लोगों की भीड़ एक स्थान पर एकत्रित न हो सके. क्योंकि यहांयहां का पूरा एरिया खुला है जिसके कारण लोगों के बीच डिस्टेंस बनी रहती है.

वहीं, फुटकर सब्जी मंडी के अध्यक्ष राजू गुप्ता ने बताया कि प्रशासन के आदेश पर सब्जी की दुकानों को दो स्थानों पर लगवाया गया है. उन्होंने बताया आईएसबीटी पर 40 दुकान और नगर निगम में 60 दुकान लगाई गई है. उन्होंने कहा हम लोगों द्वारा प्रशासन का सहयोग किया जा रहा है लेकिन, आईएसबीटी में कोई टैंट की व्यवस्था न होने के कारण धूप से उनकी सब्जियां सूख रही हैं.

ऋषिकेश: कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन के निर्देश दिए गए है. जिसके कारण एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से एक मीटर की दूरी बनाए हुए है. ऐसे में रविवार को ऋषिकेश प्रशासन द्वारा आईएसबीटी परिसर और नगर निगम में सब्जी मंडी लगवाई है. वहीं, यहां धूप की वजह से सब्जी विक्रेताओं को काफी परेशानी हो रही है और चटक धूप से उनकी सब्जियां भी सूख रही हैं.

ऋषिकेश में दो जगहों पर लगेगी सब्जी मंडी.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक दूसरे के संपर्क में न आने के लिए कहा गया है. ताकि, एक से दूसरे के बीच कोरोना या फिर किसी भी तरह का वायरस न फैले. यही कारण है कि ऋषिकेश प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए आज से मुख्य बाजार में लगने वाली सब्जी मंडी को ऋषिकेश आईएसबीटी परिसर में और नगर निगम परिसर लगवाई. ताकि, लोगों की भीड़ एक स्थान पर एकत्रित न हो सके. क्योंकि यहांयहां का पूरा एरिया खुला है जिसके कारण लोगों के बीच डिस्टेंस बनी रहती है.

वहीं, फुटकर सब्जी मंडी के अध्यक्ष राजू गुप्ता ने बताया कि प्रशासन के आदेश पर सब्जी की दुकानों को दो स्थानों पर लगवाया गया है. उन्होंने बताया आईएसबीटी पर 40 दुकान और नगर निगम में 60 दुकान लगाई गई है. उन्होंने कहा हम लोगों द्वारा प्रशासन का सहयोग किया जा रहा है लेकिन, आईएसबीटी में कोई टैंट की व्यवस्था न होने के कारण धूप से उनकी सब्जियां सूख रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.