ETV Bharat / state

देहरादून: निरंजनपुर मंडी बंद होने के बाद लोगों की बढ़ी मुश्किलें - देहरादून हिंदी समाचार

देहरादून में निरंजनपुर मंडी बंद होने के बाद स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसको देखते हुए मंडी सचिव ने शहर के तीन स्थानों को चिन्हित कर वहां से मंडी का संचालन कर रहे हैं, जिससे लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

dehradun
देहरादून निरंजनपुर सब्जी मंडी
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 1:58 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 5:12 PM IST

देहरादून: राजधानी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसके मद्देनजर जिलाधिकारी ने निरंजनपुर मंडी को बंद करने के निर्देश दिए थे. मंडी बंद होने के दौरान स्थानीय लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए मंडी समिति ने तीन जगह से सब्जियों और फलों की बिक्री कराने का निर्णय लिया है. वहीं, मंडी समिति के सचिव का कहना है कि लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी.

निरंजनपुर मंडी बंद होने के बाद लोगों की बढ़ी मुश्किलें

मंडी समिति के सचिव का कहना है कि मंडी में फलों और सब्जियों की किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने पाएगी. मंडी बंद होने के बाद लोगों को महंगे दामों पर फल और सब्जियां खरीदना पड़ रहा है. लेकिन मंडी समिति, लोगों की इस परेशानी को देखते हुए फल और सब्जियों से लदे लगभग 28 वाहन, शहर के लिए रवाना हो चुके हैं. इसके अलावा लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए डालनलखोण्ड, मालदेवता और नानुरखेड़ा के फुटकर विक्रेताओं को सब्जियां और फल पहुंचाया जाएगा. साथ ही मंडी परिसर को सैनिटाइज भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कोरोना इफेक्ट: सरकारी विभागों को ई-ऑफिस बनाने की कवायद तेज़

मंडी सचिव विजय थपलियाल ने बताया, लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े. इसके लिए शहर के तीन स्थानों पर फल और सब्जियों की सप्लाई की जा रही है. मंडी सचिव का कहना है, कि उनकी पूरी कोशिश रहेगी, कि जब तक मंडी बंद है और डीएम का अगला कोई आदेश नहीं आ जाता, तब तक मंडी का संचालन इन्हीं तीन जगहों से होगा.

देहरादून: राजधानी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसके मद्देनजर जिलाधिकारी ने निरंजनपुर मंडी को बंद करने के निर्देश दिए थे. मंडी बंद होने के दौरान स्थानीय लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए मंडी समिति ने तीन जगह से सब्जियों और फलों की बिक्री कराने का निर्णय लिया है. वहीं, मंडी समिति के सचिव का कहना है कि लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी.

निरंजनपुर मंडी बंद होने के बाद लोगों की बढ़ी मुश्किलें

मंडी समिति के सचिव का कहना है कि मंडी में फलों और सब्जियों की किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने पाएगी. मंडी बंद होने के बाद लोगों को महंगे दामों पर फल और सब्जियां खरीदना पड़ रहा है. लेकिन मंडी समिति, लोगों की इस परेशानी को देखते हुए फल और सब्जियों से लदे लगभग 28 वाहन, शहर के लिए रवाना हो चुके हैं. इसके अलावा लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए डालनलखोण्ड, मालदेवता और नानुरखेड़ा के फुटकर विक्रेताओं को सब्जियां और फल पहुंचाया जाएगा. साथ ही मंडी परिसर को सैनिटाइज भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कोरोना इफेक्ट: सरकारी विभागों को ई-ऑफिस बनाने की कवायद तेज़

मंडी सचिव विजय थपलियाल ने बताया, लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े. इसके लिए शहर के तीन स्थानों पर फल और सब्जियों की सप्लाई की जा रही है. मंडी सचिव का कहना है, कि उनकी पूरी कोशिश रहेगी, कि जब तक मंडी बंद है और डीएम का अगला कोई आदेश नहीं आ जाता, तब तक मंडी का संचालन इन्हीं तीन जगहों से होगा.

Last Updated : Jun 16, 2020, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.