मसूरीः पर्यटन नगरी मसूरी में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए प्रति दिन होने वाले टीकाकरण की संख्या को बढ़ा दिया गया है. अब मसूरी में रोजाना 200 लोगों को टीका लगाया जाएगा. टीकाकरण केंद्र में लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए फैसला लिया गया है.
बता दें कि टीकाकरण केंद्र में बढ़ रही लोगों की संख्या को देखते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कोविड प्रभारी मंत्री गणेश जोशी से डोज बढ़ाने की मांग की थी. जिसके मद्देनजर मसूरी को मिलने वाली संख्या बढ़ा दी गई है. मसूरी के एमपीजी कॉलेज के प्रांगण में टीका लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः कमजोर पड़ा कोरोना: मिले 388 नए संक्रमित, 15 मरीजों की मौत, एक्टिव केस भी 7 हजार के नीचे
वहीं मंडल अध्यक्ष पेटवाल ने टीका लगवाने वालों से अनुरोध किया है कि टीकाकरण की पर्ची एक दिन पहले दी जाती है. इसलिए टीकाकरण स्थल पर भीड़ न करें. एक दिन पहले पर्ची बनवा लें, ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो.