ETV Bharat / state

जीत के पंजे के साथ प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंचा उत्तराखंड, 7 मार्च को दिल्ली से होगा मुकाबला

विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड का विजयी रथ आगे बढ़ता जा रहा है. आज टीम ने लगातार पांचवीं जीत हासिल की है. टीम ने आज सिक्किम को 145 रन से हरा दिया. इसके साथ ही उत्तराखंड प्लेट ग्रुप में टॉप पर है.

uttarakhand-won
उत्तराखंड जीता
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 4:48 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 9:50 AM IST

देहरादून: चेन्नई में सिक्किम के कप्तान रॉबिन बिष्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पिछले चार मैच लगातार जीत चुकी उत्तराखंड के बल्लेबाजों ने इसे दावत के रूप में स्वीकार किया. ओपनर कमल ने शानदार शतक 119 लगाया. दूसरे ओपनर जय बिस्टा ने 54 रनों की पारी खेली.

uttarakhand-won
कप्तान कुनाल चंदेला.

हालांकि बाकी के बल्लेबाज बड़े स्कोर खड़े नहीं कर सके. आखिर में मयंक मिश्रा ने 22 गेंदों पर 32 रनों की एक उफनती पारी खेली. 50 ओवर की समाप्ति पर उत्तराखंड ने 8 विकेट के नुकसान पर स्कोर बोर्ड पर 306 रन टांग दिए थे.

307 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्किम को चौथे ओवर में ही पहला झटका लगा. ओपनर बिबेक खाता खोले बिना ही आउट हो गये. हालांकि उसके बाद आशीष थापा और नीलेश लमिछने ने दूसरे विकेट के लिये 69 रनों की साझेदारी की. लेकिन मयंक मिश्रा ने आशीष थापा को 38 रन पर आउट कर खतरनाक हो रही इस साझेदारी को तोड़ दिया. कप्तान रॉबिन बिष्ट सिर्फ तीन रन बनाकर नेगी की गेंद पर आउट हो गए.

ये भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड की लगातार चौथी जीत, आज मिजोरम को धो डाला

इसके बाद तीसरे विकेट के लिए नीलेश और वरुण सूद ने 43 रन की साझेदारी की. लेकिन रन गति इतनी धीमी थी कि कभी लगा नहीं कि सिक्किम मैच जीतने की कोशिश कर रहा है. आखिर 50 ओवर में सिक्किम ने 6 विकेट खोकर सिर्फ 161 रन बनाए. इस तरह उत्तराखंड ने 145 रनों के भारी-भरकम अंतर से लगातार पांचवां मैच जीत लिया.

उत्तराखंड के लिए मयंक मिश्रा और इकबाल अब्दुल्ला ने 2-2 विकेट लिए. मधवाल और नेगी ने 1-1 विकेट लिए. मैच जीतने पर उत्तराखंड को 4 प्वाइंट मिले.

प्लेट ग्रुप में टॉप पर है उत्तराखंड

उत्तराखंड और असम ने अपने ग्रप में अब तक खेले गए सभी पांच मैच जीते हैं. दोनों टीमों के 20-20 अंक हैं. रन रेट के आधार पर उत्तराखंड असम से आगे है. असम का नेट रन रेट +1.110 है. वहीं उत्तराखंड का नेट रन रेट +1.909 है. उत्तराखंड के ग्रुप में मेघालय और नगालैंड 4-4 मैच जीतकर 16-16 अंकों के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर हैं. मेघालय का नेट रन रेट नगालैंड से ज्यादा है.

देहरादून: चेन्नई में सिक्किम के कप्तान रॉबिन बिष्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पिछले चार मैच लगातार जीत चुकी उत्तराखंड के बल्लेबाजों ने इसे दावत के रूप में स्वीकार किया. ओपनर कमल ने शानदार शतक 119 लगाया. दूसरे ओपनर जय बिस्टा ने 54 रनों की पारी खेली.

uttarakhand-won
कप्तान कुनाल चंदेला.

हालांकि बाकी के बल्लेबाज बड़े स्कोर खड़े नहीं कर सके. आखिर में मयंक मिश्रा ने 22 गेंदों पर 32 रनों की एक उफनती पारी खेली. 50 ओवर की समाप्ति पर उत्तराखंड ने 8 विकेट के नुकसान पर स्कोर बोर्ड पर 306 रन टांग दिए थे.

307 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्किम को चौथे ओवर में ही पहला झटका लगा. ओपनर बिबेक खाता खोले बिना ही आउट हो गये. हालांकि उसके बाद आशीष थापा और नीलेश लमिछने ने दूसरे विकेट के लिये 69 रनों की साझेदारी की. लेकिन मयंक मिश्रा ने आशीष थापा को 38 रन पर आउट कर खतरनाक हो रही इस साझेदारी को तोड़ दिया. कप्तान रॉबिन बिष्ट सिर्फ तीन रन बनाकर नेगी की गेंद पर आउट हो गए.

ये भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड की लगातार चौथी जीत, आज मिजोरम को धो डाला

इसके बाद तीसरे विकेट के लिए नीलेश और वरुण सूद ने 43 रन की साझेदारी की. लेकिन रन गति इतनी धीमी थी कि कभी लगा नहीं कि सिक्किम मैच जीतने की कोशिश कर रहा है. आखिर 50 ओवर में सिक्किम ने 6 विकेट खोकर सिर्फ 161 रन बनाए. इस तरह उत्तराखंड ने 145 रनों के भारी-भरकम अंतर से लगातार पांचवां मैच जीत लिया.

उत्तराखंड के लिए मयंक मिश्रा और इकबाल अब्दुल्ला ने 2-2 विकेट लिए. मधवाल और नेगी ने 1-1 विकेट लिए. मैच जीतने पर उत्तराखंड को 4 प्वाइंट मिले.

प्लेट ग्रुप में टॉप पर है उत्तराखंड

उत्तराखंड और असम ने अपने ग्रप में अब तक खेले गए सभी पांच मैच जीते हैं. दोनों टीमों के 20-20 अंक हैं. रन रेट के आधार पर उत्तराखंड असम से आगे है. असम का नेट रन रेट +1.110 है. वहीं उत्तराखंड का नेट रन रेट +1.909 है. उत्तराखंड के ग्रुप में मेघालय और नगालैंड 4-4 मैच जीतकर 16-16 अंकों के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर हैं. मेघालय का नेट रन रेट नगालैंड से ज्यादा है.

Last Updated : Mar 2, 2021, 9:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.