देहरादून: कड़ाके की ठंड के बीच प्रदेश के मैदानी जनपद लगातार कोहरे की चपेट में है. साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं राजधानी देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से कोहरे को देखते हुए प्रदेश के मैदानी जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
प्रदेश में बीते दिनों बर्फबारी से नजारा मनमोहक बना हुआ हैं. कई जगह जमकर बर्फबारी हुई है. जहां एक ओर बर्फबारी से व्यवसायियों और सैलानियों के चेहरे खिले हुए हैं वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ठंड में इजाफा होने से पर्वतीय क्षेत्र में लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं.
बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश प्रदेश के मैदानी और पहाड़ी जनपदों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं हरिद्वार और उधमसिंह नगर जनपद में माध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा. जिसका सीधा असर विजिबिलिटी पर पड़ेगा.
पढ़ें-उत्तराखंडः कड़ाके की ठंड और कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, खराब स्ट्रीट लाइटों से हादसों का खतरा बढ़ा
वहीं बात प्रदेश की राजधानी देहरादून की करें तो देहरादून में आज शीतलहर के बीच आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. जहां दिन के वक्त गुनगुनी धूप खिली रहेगी. वहीं सुबह के वक्त हल्का कोहरा छाया रहेगा.
तापमान की बात करें तो राजधानी देहरादून में आज अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री तक रहेगा. इसके अलावा पंतनगर में अधिकतम तापमान 13.3 डिग्री तक रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री तक रहेगा. मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 11.2 और न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री तक रहेगा और नई टिहरी में अधिकतम तापमान 14.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री तक रहेगा.