देहरादून: आय से अधिक मामले में धीरे आईएएस अधिकारी रामविलास यादव (IAS officer ramvilas yadav) अब उत्तराखंड विजिलेंस के रडार पर आ गए हैं. विजिलेंस की तरफ से मुकदमा दर्ज करने के बाद आज आईएएस रामविलास यादव के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की खबर है. छापेमारी देहरादून से लेकर लखनऊ तक की जा रही है. देहरादून में डीएसपी अनुषा के नेतृत्व में मामले में कार्रवाई चल रही है. वहीं लखनऊ में यादव के घर एएसपी रेनू लोहनी की टीम पहुंची है. जबकि गोरखपुर में विजिलेंस के डीएसपी अनिल मनराल कार्रवाई कर रहे हैं.
बीते 19 अप्रैल को आईएएस रामविलास के खिलाफ विजिलेंस ने मुकदमा दर्ज किया था. आईएएस रामविलास पर लखनऊ और देहरादून में आय से अधिक संपत्ति बनाने के मामले में जांच चल रही है. रामविलास यादव लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव रह चुके हैं. उत्तर प्रदेश की सपा सरकार में कई कद्दावर नेताओं के करीबी रह चुके आईएएस रामविलास यादव उत्तराखंड में समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव थे. उन पर कई घोटालों के आरोप भी लग चुके हैं.
आय से अधिक संपत्ति के मामले में रामविलास यादव उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड सरकार के निशाने पर है. उत्तर प्रदेश की जांच एजेंसियां पहले ही तमाम मामलों को लेकर उनकी जांच कर रही है, जबकि अब उत्तराखंड विजिलेंस (Uttarakhand Vigilance Team Chapemari) ने भी अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. इसी कड़ी में उत्तराखंड विजिलेंस (Uttarakhand Vigilance Team raid) की तरफ से रामविलास यादव और उनके करीबियों से जुड़े सात ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है.
पढ़ें-एक्शन में विजिलेंस: सरकारी विभागों में करप्शन, इस TOLL FREE नंबर पर करें कॉल
बता दें कि 19 अप्रैल को उत्तराखंड विजिलेंस की तरफ से इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था शासन की अनुमति के बाद मुकदमा दर्ज होते ही विजिलेंस ने अपनी कार्रवाई शुरू की थी. बताया जा रहा है कि रामविलास यादव पर अपनी आय से 500% तक अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है, आईएएस रामविलास यादव यूं तो उत्तर प्रदेश में ही तैनात थे और 2019 में वह उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड आ गए थे. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तराखंड को आईएएस रामविलास यादव से जुड़े कुछ दस्तावेज भेजे गए थे.
पढ़ें-कुमाऊं मंडल में 2005 से अभी तक रिश्वत लेने के मामलों में 99 लोग गिरफ्तार
इसके बाद उत्तराखंड शासन भी इन मामलों को लेकर सक्रिय हो गया था. आईएएस रामविलास यादव 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले हैं. खबर है कि रामविलास यादव इन कार्रवाई से पहले ही छुट्टी पर चले गए हैं. जांच के दौरान जानकारी आई थी कि विजिलेंस द्वारा आईएएस अधिकारी को पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर आईएएस रामविलास यादव विजिलेंस के सम्मुख प्रस्तुत नहीं हो रहे थे. यही नहीं आईएएस रामविलास यादव पर जांच से जुड़े अधिकारियों को गुमराह करने का भी आरोप लगा है.
फिलहाल आईएएस रामविलास यादव और उनके करीबियों से जुड़े ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि इसके लिए विजिलेंस में अलग-अलग कई टीमें बनाई है. बताया जा रहा है कि एक सीओ स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में टीम छापेमारी कर रही है.