देहरादून: विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. विजिलेंस की टीम ने ARTO आनंद जायसवाल को गिरफ्तार किया (Uttarakhand Vigilance arrested ARTO) है. ARTO आनंद जायसवाल के खिलाफ साल 2017 में धारा 420, 467, 468, 471 और 409 IPC सहित 13 (1) read with 13 (2) act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में आज विजिलेंस की टीम ने ARTO आनंद जायसवाल को गिरफ्तार (arrested ARTO Anand Jaiswal) किया.
अवैध वसूली का आरोप: जानकारी के अनुसार मामला वर्ष 2017 में विभागीय कार्रवाई के दौरान धोखाधड़ी (fraud case) का केस है. ARTO आनंद जायसवाल ऋषिकेश में तैनात थे. आरोप है कि ऋषिकेश में अपने कार्यकाल के दौरान ARTO आनंद जायसवाल गाड़ियों का एमवी एक्ट को तहत कार्रवाई कर सीज करते थे और फिर उनकी जुर्माने की राशि में घपलेबाजी करते थे.
पढ़ें- टूटा युवाओं के सब्र का बांध, भर्ती घोटालों पर फूटा जबरदस्त आक्रोश, राजधानी की सड़कों पर बड़ा प्रदर्शन
आरोप है कि ARTO आनंद जायसवाल जुर्माने की धनराशि विभागीय बुक में कम लिखते थे. जबकि जुर्माना कई गुना ज्यादा वसूला जाता था. इस मामले की भनक लगते ही उनको रंगे हाथ पकड़ा गया था. उसके बाद से ही विजिलेंस की विवेचना चल रही थी और कार्रवाई पूरी होते ही विजिलेंस ने ARTO आनंद जायसवाल को देहरादून परिवहन मुख्यालय से गिरफ्तार किया है.