देहरादूनः आम जनता को बार-बार आरटीओ दफ्तर के चक्कर न लगाने पड़े, इसके लिए परिवहन विभाग अपने सॉफ्टवेयर में कुछ विशेष बदलाव करने जा रहा है. जिसके तहत परिवहन विभाग का विशेष फोकस अपने सभी कार्यों को ऑनलाइन करना है.
बात चाहे चालान जमा कराने की हो या फिर अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन या फिटनेस कराने की. ऐसा अक्सर देखने में आता है कि आमजन परिवहन विभाग से जुड़े अपने विभिन्न कार्यों को कराने के लिए दलालों के साहारा लेते हैं. ऐसे में विभाग में सक्रिय हो रहे दलालों को दरकिनार करने के लिए परिवहन विभाग अपने सॉफ्टवेयर को अपग्रेड कर इन सभी कार्यों के लिए ऑनलाइन व्यवस्था लागू करने जा रहा है.
पढ़ेंः परमार्थ गुरुकुल आश्रम हुआ नीलाम, जानिए वन विभाग ने क्यों उठाया ये कदम
ईटीवी भारत से बात करते हुए परिवहन उपायुक्त सनत कुमार सिंह ने बताया कि अगले एक से दो माह में परिवहन विभाग अपने सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करने जा रहा है. जिसके बाद लोग आसानी से ऑनलाइन ही अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. इसके साथ ही वाहन का चालान होने की स्थिति में भी लोग ऑनलाइन ही चालान का भुगतान कर सकेंगे. ऐसे में लोगों को हर छोटे-बड़े कार्य के लिए बार-बार आरटीओ दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.