ETV Bharat / state

देहरादून: निगम कर्मचारियों की छुट्टियों पर लगी रोक, तकनीकी जांच के बाद मार्गों पर चलेंगी बसें

त्योहारी सीजन को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा फैसला लिया है. विभाग ने 13 से 16 नवंबर तक सभी अधिकारियों, चालकों और परिचालकों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं.

uttarakhand roadways
उत्तराखंड रोडवेज
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 5:09 PM IST

देहरादून: आगामी त्योहारी सीजन के दौरान अधिक से अधिक बसों को संचालित करने को लेकर परिवहन मुख्यालय ने अधिकारियों, चालकों और परिचालकों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है. क्योंकि घाटे से उबरने के लिए परिवहन निगम के पास एक अच्छा मौका है. जिसे देखते हुए महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन ने आदेश जारी कर दिए हैं.

जारी किए गए आदेश के अनुसार 13 से 16 नवंबर तक परिवहन निगम के अधिकारियों, चालकों और परिचालकों को अवकाश नहीं दिया जाएगा. हालांकि, किसी विशेष परिस्थितियों में ही उन्हें अवकाश दिया जाएगा. यही नहीं, परिवहन निगम ने पहले ही यह तय कर दिया है कि त्योहारी सीजन को देखते हुए 200 अतिरिक्त बसें सड़कों पर उतारी जाएंगी. ऐसे में सभी बसें तय समय पर संचालित हो सकें, इसके लिए कार्यशाला में तैनात सभी सीनियर फोरमैन, जूनियर फोरमैन, वरिष्ठ और कनिष्ठ केंद्र प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. इस अवधि में सभी कर्मचारियों को शत प्रतिशत उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं.

इस त्योहारी सीजन में बसों में कोई तकनीकी खराबी ना आये. इसके लिए बस डिपो, बसों को संचालित करने से पहले बसों की तकनीकी जांच कर रही है. साथ ही कार्यशाला में खड़ी खराब बसों की तत्काल मरम्मत करने बाद ही सड़कों पर उतारने के निर्देश दिए हैं, ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो. इसके साथ ही सहायक महाप्रबंधक की जिम्मेदारी होगी कि पर्याप्त यात्री होने के बाद भी बसों को रवाना किया जाए, इसके लिए परिवर्तन टीमों को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है.

पढ़ें- हरिद्वार: कोरोना काल में भी इस विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति !

वहीं, महाप्रबंधक संचालक दीपक जैन ने बताया कि त्योहारी सीजन में यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है, जिसे देखते हुए न सिर्फ परिवहन निगम ने बसों की संख्या में बढ़ोतरी की है. बल्कि कर्मचारियों चालकों और परिचालकों के छुट्टियों पर भी रोक लगा दी है.

देहरादून: आगामी त्योहारी सीजन के दौरान अधिक से अधिक बसों को संचालित करने को लेकर परिवहन मुख्यालय ने अधिकारियों, चालकों और परिचालकों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है. क्योंकि घाटे से उबरने के लिए परिवहन निगम के पास एक अच्छा मौका है. जिसे देखते हुए महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन ने आदेश जारी कर दिए हैं.

जारी किए गए आदेश के अनुसार 13 से 16 नवंबर तक परिवहन निगम के अधिकारियों, चालकों और परिचालकों को अवकाश नहीं दिया जाएगा. हालांकि, किसी विशेष परिस्थितियों में ही उन्हें अवकाश दिया जाएगा. यही नहीं, परिवहन निगम ने पहले ही यह तय कर दिया है कि त्योहारी सीजन को देखते हुए 200 अतिरिक्त बसें सड़कों पर उतारी जाएंगी. ऐसे में सभी बसें तय समय पर संचालित हो सकें, इसके लिए कार्यशाला में तैनात सभी सीनियर फोरमैन, जूनियर फोरमैन, वरिष्ठ और कनिष्ठ केंद्र प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. इस अवधि में सभी कर्मचारियों को शत प्रतिशत उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं.

इस त्योहारी सीजन में बसों में कोई तकनीकी खराबी ना आये. इसके लिए बस डिपो, बसों को संचालित करने से पहले बसों की तकनीकी जांच कर रही है. साथ ही कार्यशाला में खड़ी खराब बसों की तत्काल मरम्मत करने बाद ही सड़कों पर उतारने के निर्देश दिए हैं, ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो. इसके साथ ही सहायक महाप्रबंधक की जिम्मेदारी होगी कि पर्याप्त यात्री होने के बाद भी बसों को रवाना किया जाए, इसके लिए परिवर्तन टीमों को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है.

पढ़ें- हरिद्वार: कोरोना काल में भी इस विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति !

वहीं, महाप्रबंधक संचालक दीपक जैन ने बताया कि त्योहारी सीजन में यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है, जिसे देखते हुए न सिर्फ परिवहन निगम ने बसों की संख्या में बढ़ोतरी की है. बल्कि कर्मचारियों चालकों और परिचालकों के छुट्टियों पर भी रोक लगा दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.