ETV Bharat / state

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा- 'जनता कर्फ्यू' को बनाए सफल, घरों से न निकले बाहर

देश के कई राज्य कोरोना महामारी जैसी घातक बीमारी की चपेट में हैं, जिससे निपटने के लिए राज्य सरकारें हर संभव फैसले ले रही है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से दिनांक 22 मार्च दिन रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक घरों से न निकलने की अपील की है.

uttarakhand tourism minister
पर्यटन मंत्री ने प्रदेश के लोगों से की अपील
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 3:56 PM IST

देहरादून: इन दिनों दुनियां के लगभग सभी देश कोरोना वायरस की चपेट में हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से कोरोना वायरस के खात्मे के लिए हिंदुस्तान की आवाम से अपील की है कि 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बचे तक लोग घरों से बाहर न निकलें. उन्होंने 'जनता कर्फ्यू' नाम की मुहिम छेड़ी है और लोगों को इस मुहिम से ज्यादा से ज्यादा जुड़ने के लिए कहा है. साथ ही उन्होंने इस मुहिम से अपने परिचितों को भी जोड़ने की अपील की है.

पर्यटन मंत्री ने प्रदेश के लोगों से की अपील.

देश के कई राज्य कोरोना महामारी जैसी घातक बीमारी की चपेट में हैं, जिससे निपटने के लिए राज्य सरकारें हर संभव फैसले ले रही है. इसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से दिनांक 22 मार्च दिन रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक घरों से न निकलने की अपील की है. वहीं, पीएम ने कहा कि इस कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी से लोगों को डरने के बजाए लड़ने की जरूरत है. इसके लिए देश के सभी लोगों को एकजुट होना होगा. उधर, सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को एक साथ एक स्थान पर एकत्रित न होने और बेवजह घरों से बाहर न निकलने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें: कोरोना के चलते पंचकोसी वारुणी यात्रा पर लगी रोक, निर्देश पालन करने की भी अपील

वहीं, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि वर्तमान समय में जो माहौल है, वह सूरदास जी के एक भजन को चरितार्थ करता है. उन्होंने उस भजन का जिक्र करते हुए कहा कि चारों ओर अकाल जैसा दिखाई पड़ रहा है और लोगों की भारी संख्या में मृत्यु होती जा रही है. लिहाजा, देश के लोगों को एकता का परिचय देते हुए एकजुट होकर कोरोना वायरस से लड़ना होगा. तभी इस घातक बीमारी पर जीत संभव है.

देहरादून: इन दिनों दुनियां के लगभग सभी देश कोरोना वायरस की चपेट में हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से कोरोना वायरस के खात्मे के लिए हिंदुस्तान की आवाम से अपील की है कि 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बचे तक लोग घरों से बाहर न निकलें. उन्होंने 'जनता कर्फ्यू' नाम की मुहिम छेड़ी है और लोगों को इस मुहिम से ज्यादा से ज्यादा जुड़ने के लिए कहा है. साथ ही उन्होंने इस मुहिम से अपने परिचितों को भी जोड़ने की अपील की है.

पर्यटन मंत्री ने प्रदेश के लोगों से की अपील.

देश के कई राज्य कोरोना महामारी जैसी घातक बीमारी की चपेट में हैं, जिससे निपटने के लिए राज्य सरकारें हर संभव फैसले ले रही है. इसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से दिनांक 22 मार्च दिन रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक घरों से न निकलने की अपील की है. वहीं, पीएम ने कहा कि इस कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी से लोगों को डरने के बजाए लड़ने की जरूरत है. इसके लिए देश के सभी लोगों को एकजुट होना होगा. उधर, सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को एक साथ एक स्थान पर एकत्रित न होने और बेवजह घरों से बाहर न निकलने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें: कोरोना के चलते पंचकोसी वारुणी यात्रा पर लगी रोक, निर्देश पालन करने की भी अपील

वहीं, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि वर्तमान समय में जो माहौल है, वह सूरदास जी के एक भजन को चरितार्थ करता है. उन्होंने उस भजन का जिक्र करते हुए कहा कि चारों ओर अकाल जैसा दिखाई पड़ रहा है और लोगों की भारी संख्या में मृत्यु होती जा रही है. लिहाजा, देश के लोगों को एकता का परिचय देते हुए एकजुट होकर कोरोना वायरस से लड़ना होगा. तभी इस घातक बीमारी पर जीत संभव है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.