ETV Bharat / state

रात 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - uttarakhand top news

पतंजलि की महिला कर्मचारियों से चलती बस में मारपीट और छेड़छाड़. देहरादून में खुला प्रदेश का पहला आंचल कैफे. स्वास्थ्य विभाग का कबूलनामा, सुविधाओं के अभाव में चारधाम यात्रा में हुईं सबसे ज्यादा मौतें. शराब पीने के बाद हुआ विवाद तो बेल्ट से घोंटा भास्कर पांडे का गला. पढ़े....रात 9 बजे की बड़ी खबरें....

http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/05-December-2022/56456_0512newsroom_1670253085_751.JPG
http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/05-December-2022/56456_0512newsroom_1670253085_751.JPG
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 9:01 PM IST

1- पतंजलि की महिला कर्मचारियों से चलती बस में मारपीट और छेड़छाड़, जांच में जुटी पुलिस
पतंजलि वेलनेस सेंटर (Patanjali Wellness Center) में काम करने वाले कर्मचारियों से छेड़खानी और मारपीट (Patanjali Wellness Center employees assaulted) के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. इन कर्मचारियों से चलती बस में मारपीट और छेड़छाड़ की गई.

2- देहरादून में खुला प्रदेश का पहला आंचल कैफे, शहीद के परिवार को मिली संचालन की जिम्मेदारी
दुग्ध विभाग प्रदेशभर में 100 आंचल कैफे (Milk department will open 100 Aanchal cafes) खोलने जा रहा है. जिसकी शुरुआत देहरादून से हो गई है. देहरादून घंटाघर स्थित एमडीडीए कॉम्प्लेक्स में आंचल कैफे का आज शुभारंभ (Inauguration of Aanchal Cafe in MDDA Complex) कर दिया गया है.

3- सुविधाओं के अभाव में चारधाम यात्रा में हुईं सबसे ज्यादा मौतें, स्वास्थ्य विभाग का कबूलनामा
उत्तराखंड चारधाम यात्रा (Uttarakhand Chardham Yatra) में स्वास्थ्य सुविधाओं (Health department) के अभाव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दम तोड़ा है. हालांकि पहले तो स्वास्थ्य विभाग इन बात को मानने को तैयार नहीं था, लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग ये मान रहा है कि उत्तराखंड चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है, जिसकी खामियाजा श्रद्धालुओं की भुगतना पड़ता है. अपनी इन गलतियों से सबक लेते हुए स्वास्थ्य विभाग कुछ नई योजनाओं पर काम कर रहा है. ताकि भविष्य में श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में दम न तोड़ना पड़े.

4- शराब पीने के बाद हुआ विवाद तो बेल्ट से घोंटा भास्कर पांडे का गला, चार आरोपी गिरफ्तार
रामनगर में भास्कर पांडे हत्याकांड का पुलिस ने चंद घंटों में खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, शराब पीने के बाद मामूली कहासुनी में चारों ने भास्कर पांडे की हत्या कर दी थी.

5- खनन के लिए खुले गौला नदी के गेट, कारोबारियों के इस फैसले से सरकार को हो रहा घाटा
खनन कारोबारियों ने गौला नदी से खनन की निकासी करने से मना कर दिया है. इसी वजह से सरकार को रोजाना करीब 1.5 करोड़ रुपए का घाटा उठाना पड़ सकता है. वन विभाग ने हल्द्वानी में गौला नदी के चार गेट खनन के लिए खोल दिए हैं.

6- अश्लील वीडियो बनाकर युवती का रेप किया, आरोपी मां-बेटे सहित फूफा पर भी मुकदमा दर्ज
हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में युवती का अश्लील वीडियो बनाकर उसके साथ दुष्कर्म करने (filed a rape case) और फिर धोखे से शादी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी की मां और फूफा को भी आरोपी बनाया (rape case against mother and son) है. क्योंकि आरोपी युवक के फूफा ने भी युवती के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया.

7- 'सरकार ने जनता के मुद्दों को नकारा', विस सत्र दो दिन में समाप्त करने पर फिर बिफरे यशपाल
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने उत्तराखंड विधानसभा सत्र दो दिन में ही खत्म करने को लेकर एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती ही नहीं थी कि सत्र ठीक से चले. क्योंकि सरकार के पास विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं है.

8- 'दो मित्रों की वार्ता को तूल देना उचित नहीं', नेपाल की तरफ से हुए पथराव पर बोले अजय भट्ट
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की सीमांत तहसील धारचूला में इन दिनों नेपाल सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई (stone pelting from Nepal) है. यहां नेपाल की तरफ से लगातार भारतीय मजदूरों पर पथराव किया जा रहा (stone pelting on Indian laborers) है. वहीं, इस मामले में सरकार (Union Minister Ajay Bhatt) कुछ भी बोलने से बच रही है.

9- 8 दिसंबर को दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, ये रहा कार्यक्रम
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड (President Draupadi Murmu Uttarakhand visit) आ रही हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 8 दिसंबर को देहरादून पहुंचेंगी. राष्ट्रपति दौरे को देखते हुए शासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं.

10- मुनस्यारी महोत्सव का CM धामी ने किया शुभारंभ, बताया 'सार संसार एक मुनस्यार' का अर्थ
पिथौरागढ़ में सोमवार को मुनस्यारी महोत्सव का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया. इसके साथ ही स्थानीय उत्पादों को लेकर एक प्रदर्शनी भी लगाई की प्रदर्शनी हुई, जिसका मुख्यमंत्री ने अवलोकन भी किया.

1- पतंजलि की महिला कर्मचारियों से चलती बस में मारपीट और छेड़छाड़, जांच में जुटी पुलिस
पतंजलि वेलनेस सेंटर (Patanjali Wellness Center) में काम करने वाले कर्मचारियों से छेड़खानी और मारपीट (Patanjali Wellness Center employees assaulted) के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. इन कर्मचारियों से चलती बस में मारपीट और छेड़छाड़ की गई.

2- देहरादून में खुला प्रदेश का पहला आंचल कैफे, शहीद के परिवार को मिली संचालन की जिम्मेदारी
दुग्ध विभाग प्रदेशभर में 100 आंचल कैफे (Milk department will open 100 Aanchal cafes) खोलने जा रहा है. जिसकी शुरुआत देहरादून से हो गई है. देहरादून घंटाघर स्थित एमडीडीए कॉम्प्लेक्स में आंचल कैफे का आज शुभारंभ (Inauguration of Aanchal Cafe in MDDA Complex) कर दिया गया है.

3- सुविधाओं के अभाव में चारधाम यात्रा में हुईं सबसे ज्यादा मौतें, स्वास्थ्य विभाग का कबूलनामा
उत्तराखंड चारधाम यात्रा (Uttarakhand Chardham Yatra) में स्वास्थ्य सुविधाओं (Health department) के अभाव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दम तोड़ा है. हालांकि पहले तो स्वास्थ्य विभाग इन बात को मानने को तैयार नहीं था, लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग ये मान रहा है कि उत्तराखंड चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है, जिसकी खामियाजा श्रद्धालुओं की भुगतना पड़ता है. अपनी इन गलतियों से सबक लेते हुए स्वास्थ्य विभाग कुछ नई योजनाओं पर काम कर रहा है. ताकि भविष्य में श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में दम न तोड़ना पड़े.

4- शराब पीने के बाद हुआ विवाद तो बेल्ट से घोंटा भास्कर पांडे का गला, चार आरोपी गिरफ्तार
रामनगर में भास्कर पांडे हत्याकांड का पुलिस ने चंद घंटों में खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, शराब पीने के बाद मामूली कहासुनी में चारों ने भास्कर पांडे की हत्या कर दी थी.

5- खनन के लिए खुले गौला नदी के गेट, कारोबारियों के इस फैसले से सरकार को हो रहा घाटा
खनन कारोबारियों ने गौला नदी से खनन की निकासी करने से मना कर दिया है. इसी वजह से सरकार को रोजाना करीब 1.5 करोड़ रुपए का घाटा उठाना पड़ सकता है. वन विभाग ने हल्द्वानी में गौला नदी के चार गेट खनन के लिए खोल दिए हैं.

6- अश्लील वीडियो बनाकर युवती का रेप किया, आरोपी मां-बेटे सहित फूफा पर भी मुकदमा दर्ज
हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में युवती का अश्लील वीडियो बनाकर उसके साथ दुष्कर्म करने (filed a rape case) और फिर धोखे से शादी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी की मां और फूफा को भी आरोपी बनाया (rape case against mother and son) है. क्योंकि आरोपी युवक के फूफा ने भी युवती के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया.

7- 'सरकार ने जनता के मुद्दों को नकारा', विस सत्र दो दिन में समाप्त करने पर फिर बिफरे यशपाल
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने उत्तराखंड विधानसभा सत्र दो दिन में ही खत्म करने को लेकर एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती ही नहीं थी कि सत्र ठीक से चले. क्योंकि सरकार के पास विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं है.

8- 'दो मित्रों की वार्ता को तूल देना उचित नहीं', नेपाल की तरफ से हुए पथराव पर बोले अजय भट्ट
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की सीमांत तहसील धारचूला में इन दिनों नेपाल सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई (stone pelting from Nepal) है. यहां नेपाल की तरफ से लगातार भारतीय मजदूरों पर पथराव किया जा रहा (stone pelting on Indian laborers) है. वहीं, इस मामले में सरकार (Union Minister Ajay Bhatt) कुछ भी बोलने से बच रही है.

9- 8 दिसंबर को दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, ये रहा कार्यक्रम
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड (President Draupadi Murmu Uttarakhand visit) आ रही हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 8 दिसंबर को देहरादून पहुंचेंगी. राष्ट्रपति दौरे को देखते हुए शासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं.

10- मुनस्यारी महोत्सव का CM धामी ने किया शुभारंभ, बताया 'सार संसार एक मुनस्यार' का अर्थ
पिथौरागढ़ में सोमवार को मुनस्यारी महोत्सव का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया. इसके साथ ही स्थानीय उत्पादों को लेकर एक प्रदर्शनी भी लगाई की प्रदर्शनी हुई, जिसका मुख्यमंत्री ने अवलोकन भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.