ETV Bharat / state

रात 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

साल का अंतिम सूर्य ग्रहण खत्म, हरिद्वार गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी. हिमाचल चुनाव में बढ़ेगी सरगर्मी, उत्तराखंड बीजेपी के 20 दिग्गज करेंगे प्रचार. उत्तराखंड की फिजा में दिवाली पर घुला जहर, खतरनाक स्तर पर पहुंचा वायु प्रदूषण. उत्तराखंड में दिवाली पर आतिशबाजी से 96 जगहों पर लगी आग, लाखों का सामान हुआ स्वाहा. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 9:01 PM IST

1- साल का अंतिम सूर्य ग्रहण खत्म, हरिद्वार गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

आज साल का अंतिम सूर्य ग्रहण खत्म हो गया. सूर्य ग्रहण पर गंगा में स्नान का विशेष महत्व होता है. जिसको लेकर हरिद्वार के गंगा घाटों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. ग्रहण खत्म होने के बाद हरकी पैड़ी सहित अन्य घाटों पर लोगों ने गंगा स्नान किया.

2- हिमाचल चुनाव में बढ़ेगी सरगर्मी, उत्तराखंड बीजेपी के 20 दिग्गज करेंगे प्रचार

हिमाचल चुनाव को लेकर उत्तराखंड बीजेपी ने अपने प्रचारकों की लिस्ट जारी की. जिसमें उत्तराखंड बीजेपी के 20 नेता शामिल है. इस लिस्ट में उत्तराखंड के सांसद, कैबिनेट मंत्री और पार्टी पदाधिकारी सहित अन्य नेता शामिल हैं.

3- उत्तराखंड की फिजा में दिवाली पर घुला जहर, खतरनाक स्तर पर पहुंचा वायु प्रदूषण

दीपावली पर आतिशबाजी से उत्तराखंड की फिजा भी प्रदूषित हुई है. इस बार देहरादून शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स का आंकड़ा करीब 247 के पास पहुंचा है. हालांकि, यह आंकड़ा पिछले साल के मुताबिक कम है, लेकिन खतरनाक भी कम नहीं है. इस बार वायु प्रदूषण ऑरेंज लेवल पर पहुंचा है.

4- CM धामी ने पूछा कितनी सड़कें गड्ढा मुक्त हुई? अफसरों से मांगी एक हफ्ते के भीतर स्टेटस रिपोर्ट

उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. जिसमें कई लोगों की जान चुकी है. हाल ही में ही एक बड़ा सड़क हादसा पौड़ी में देखने को मिला था. जिसका अब खुद सीएम धामी ने संज्ञान लिया है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से एक हफ्ते के भीतर स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. जिसके बाद अधिकारियों के पसीने छूट गए हैं.

5- उत्तराखंड में दिवाली पर आतिशबाजी से 96 जगहों पर लगी आग, लाखों का सामान हुआ स्वाहा

उत्तराखंड में दिवाली के मौके पर आतिशबाजी से 96 से ज्यादा जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आई. गमीनत रही कि सभी घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई. सभी जगहों पर दमकल कर्मियों की मुस्तैदी से आग पर काबू पाया गया.

6- पिछले 40 सालों में 700 मीटर पीछे खिसका पिंडारी ग्लेशियर, बुग्यालों में भूस्खलन ने बढ़ाई चिंता

उत्तराखंड के प्रमुख ग्लेशियरों में शुमार बागेश्वर जिले के पिंडारी ग्लेशियर को लेकर एक खबर सामने आई है. पिंड़ारी ग्लेशियर पिछले 40 सालों में 700 मीटर पीछे खिसक गया है. इसके अलावा पिंडारी यात्रा मार्ग पर स्थित बुग्यालों में लगातार भूस्खलन हो रहा है. जहां कभी हरी मखमली घास नजर आती थी, वहां अब रोखड़ दिखाई देने लगा है. जो काफी चिंताजनक है.

7- हरिद्वार में पुलिसकर्मी के कमरे से लाखों के जेवरात गायब, पूर्व सैनिक की बुजुर्ग मां से मारपीट

हरिद्वार में अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में पुलिसकर्मी के कमरे से लाखों के जेवरात चोरी हो गए. उधर, कनखल थाना क्षेत्र में दबंगों ने घर में घुसकर पूर्व सैनिक की बुजुर्ग मां से मारपीट कर दी. वहीं, ज्वालापुर से ही एक किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है. फिलहाल, सभी मामलों की जांच में जुट गई है.

8- जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर टैक्सी ड्राइवर को CISF जवानों ने पीटा, विरोध में यूनियन का बंद

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर बाहरी गाड़ी द्वारा सवारी ले जाने का टैक्सी यूनियन ने विरोध किया. वहीं, इस दौरान वहां मौजूद सीआईएसएफ जवानों ने यूनियन के ड्राइवर को जमकर पीटा. जिसके विरोध में टैक्सी यूनियन ने वाहनों का संचालन बंद कर दिया और सीआईएसएफ के जवानों के खिलाफ जमकर नारे लगाए.

9- उत्तराखंड में इगास पर्व पर रहेगा राजकीय अवकाश, CM पुष्कर सिंह धामी ने किया ऐलान

प्रदेश में बूढ़ी दीवाली यानी इगास पर्व पर राजकीय अवकाश रहेगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर लोक पर्व इगास पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की.

10- 6 नवंबर को होगा कमलेश्वर मंदिर में खड़ा दीया अनुष्ठान, निसंतान दंपतियों की मुराद होती है पूरी

उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल एक ऐसा मंदिर भी है, जहां निसंतान दंपतियों की मुराद पूरी होती है. जी हां, यह मंदिर प्राचीन कमलेश्वर का है. जहां आगामी 6 नवंबर को खड़ा दीया अनुष्ठान होगा. अभी तक 119 निसंतान दंपति रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. यहां निसंतान दंपति संतान प्राप्ति के लिए हाथ में दीया लेकर रातभर खड़े रहकर भगवान शिव की अराधना करते हैं.

1- साल का अंतिम सूर्य ग्रहण खत्म, हरिद्वार गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

आज साल का अंतिम सूर्य ग्रहण खत्म हो गया. सूर्य ग्रहण पर गंगा में स्नान का विशेष महत्व होता है. जिसको लेकर हरिद्वार के गंगा घाटों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. ग्रहण खत्म होने के बाद हरकी पैड़ी सहित अन्य घाटों पर लोगों ने गंगा स्नान किया.

2- हिमाचल चुनाव में बढ़ेगी सरगर्मी, उत्तराखंड बीजेपी के 20 दिग्गज करेंगे प्रचार

हिमाचल चुनाव को लेकर उत्तराखंड बीजेपी ने अपने प्रचारकों की लिस्ट जारी की. जिसमें उत्तराखंड बीजेपी के 20 नेता शामिल है. इस लिस्ट में उत्तराखंड के सांसद, कैबिनेट मंत्री और पार्टी पदाधिकारी सहित अन्य नेता शामिल हैं.

3- उत्तराखंड की फिजा में दिवाली पर घुला जहर, खतरनाक स्तर पर पहुंचा वायु प्रदूषण

दीपावली पर आतिशबाजी से उत्तराखंड की फिजा भी प्रदूषित हुई है. इस बार देहरादून शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स का आंकड़ा करीब 247 के पास पहुंचा है. हालांकि, यह आंकड़ा पिछले साल के मुताबिक कम है, लेकिन खतरनाक भी कम नहीं है. इस बार वायु प्रदूषण ऑरेंज लेवल पर पहुंचा है.

4- CM धामी ने पूछा कितनी सड़कें गड्ढा मुक्त हुई? अफसरों से मांगी एक हफ्ते के भीतर स्टेटस रिपोर्ट

उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. जिसमें कई लोगों की जान चुकी है. हाल ही में ही एक बड़ा सड़क हादसा पौड़ी में देखने को मिला था. जिसका अब खुद सीएम धामी ने संज्ञान लिया है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से एक हफ्ते के भीतर स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. जिसके बाद अधिकारियों के पसीने छूट गए हैं.

5- उत्तराखंड में दिवाली पर आतिशबाजी से 96 जगहों पर लगी आग, लाखों का सामान हुआ स्वाहा

उत्तराखंड में दिवाली के मौके पर आतिशबाजी से 96 से ज्यादा जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आई. गमीनत रही कि सभी घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई. सभी जगहों पर दमकल कर्मियों की मुस्तैदी से आग पर काबू पाया गया.

6- पिछले 40 सालों में 700 मीटर पीछे खिसका पिंडारी ग्लेशियर, बुग्यालों में भूस्खलन ने बढ़ाई चिंता

उत्तराखंड के प्रमुख ग्लेशियरों में शुमार बागेश्वर जिले के पिंडारी ग्लेशियर को लेकर एक खबर सामने आई है. पिंड़ारी ग्लेशियर पिछले 40 सालों में 700 मीटर पीछे खिसक गया है. इसके अलावा पिंडारी यात्रा मार्ग पर स्थित बुग्यालों में लगातार भूस्खलन हो रहा है. जहां कभी हरी मखमली घास नजर आती थी, वहां अब रोखड़ दिखाई देने लगा है. जो काफी चिंताजनक है.

7- हरिद्वार में पुलिसकर्मी के कमरे से लाखों के जेवरात गायब, पूर्व सैनिक की बुजुर्ग मां से मारपीट

हरिद्वार में अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में पुलिसकर्मी के कमरे से लाखों के जेवरात चोरी हो गए. उधर, कनखल थाना क्षेत्र में दबंगों ने घर में घुसकर पूर्व सैनिक की बुजुर्ग मां से मारपीट कर दी. वहीं, ज्वालापुर से ही एक किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है. फिलहाल, सभी मामलों की जांच में जुट गई है.

8- जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर टैक्सी ड्राइवर को CISF जवानों ने पीटा, विरोध में यूनियन का बंद

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर बाहरी गाड़ी द्वारा सवारी ले जाने का टैक्सी यूनियन ने विरोध किया. वहीं, इस दौरान वहां मौजूद सीआईएसएफ जवानों ने यूनियन के ड्राइवर को जमकर पीटा. जिसके विरोध में टैक्सी यूनियन ने वाहनों का संचालन बंद कर दिया और सीआईएसएफ के जवानों के खिलाफ जमकर नारे लगाए.

9- उत्तराखंड में इगास पर्व पर रहेगा राजकीय अवकाश, CM पुष्कर सिंह धामी ने किया ऐलान

प्रदेश में बूढ़ी दीवाली यानी इगास पर्व पर राजकीय अवकाश रहेगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर लोक पर्व इगास पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की.

10- 6 नवंबर को होगा कमलेश्वर मंदिर में खड़ा दीया अनुष्ठान, निसंतान दंपतियों की मुराद होती है पूरी

उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल एक ऐसा मंदिर भी है, जहां निसंतान दंपतियों की मुराद पूरी होती है. जी हां, यह मंदिर प्राचीन कमलेश्वर का है. जहां आगामी 6 नवंबर को खड़ा दीया अनुष्ठान होगा. अभी तक 119 निसंतान दंपति रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. यहां निसंतान दंपति संतान प्राप्ति के लिए हाथ में दीया लेकर रातभर खड़े रहकर भगवान शिव की अराधना करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.