ETV Bharat / state

रात 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - dehradun latest hindi news

नारी संसद में बोले आरिफ मोहम्मद खान, 'महिला उत्पीड़न में नारी का बड़ा हाथ'. जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान हादसा, करंट लगने से घोड़े की मौत, कई बच्चे घायल. हरिद्वार पंचायत चुनाव: करुणा कर्णवाल को 26 BDC सदस्यों ने दिया समर्थन. पढ़िए रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news at 9pm
uttarakhand top ten news at 9pm
author img

By

Published : Oct 9, 2022, 9:01 PM IST

1- नारी संसद में बोले आरिफ मोहम्मद खान, 'महिला उत्पीड़न में नारी का बड़ा हाथ'
ऋषिकेश में नारी संसद के दूसरे दिन केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि नारी के उत्पीड़न में नारी का ही बहुत बड़ा हाथ है. ऐसे में हमें बेटी और बहू के साथ समान रवैया अपनाना चाहिए.

2- जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान हादसा, करंट लगने से घोड़े की मौत, कई बच्चे घायल
हरिद्वार में आज जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन किया गया. इस दौरान एक हादसा हो गया. यहां करंट लगने से एक घोड़े की मौत हो गई. वहीं, कुछ बच्चे गाड़ी से गिरकर घायल हो गए हैं.

3- हरिद्वार पंचायत चुनाव: करुणा कर्णवाल को 26 BDC सदस्यों ने दिया समर्थन
त्रिस्तरीय जिला पंचायत चुनाव में भाजपा राजनीति में डेब्यू कर रहे नए खिलाड़ियों को अपने पक्ष में लाने की कोशिश में लगी हुई है. इसी कड़ी में ममता राकेश के दोनों बच्चे और पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल की बेटी को लेकर भाजपा ने सामंजस्य साध लिया है.

4- केदारनाथ धाम: महापंथ ट्रेक पर पर्यटक की बिगड़ी तबीयत, बर्फबारी से रेस्क्यू में बाधा
केदारनाथ धाम से छः किमी दूर महापंथ के पास एक पर्यटक की तबीयत बिगड़ गई है. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है, लेकिन बर्फबारी के कारण आगे नहीं बढ़ पा रही है.

5- स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के अभिनंदन समारोह में नहीं जाएंगे रविंद्र पुरी, कही ये बात
ब्रह्मलीन जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के स्थान पर नवनियुक्त शंकराचार्यों का अभिनंदन समारोह 17 अक्टूबर को जोशीमठ में होने जा रहा है. कार्यक्रम के निमंत्रण लेकर ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्य स्वामी मयंक शेखर आज हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी समेत अनेक महंतों को कार्यक्रम में आने का निमंत्रण पत्र वितरित किया है.

6- देहरादून: टप्पेबाजी और लूट की घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
देहरादून पुलिस ने डोईवाला में हुई 5 लाख रुपये की टप्पेबाजी की घटना का खुलासा कर दिया है. आरोपी को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से गिरफ्तार किया है. वहीं, डोईवाला और रानीपोखरी में हुई लूट की वारदातों का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

7- नैनीताल में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र, अलर्ट पर क्विक रिस्पॉन्स टीमें
नैनीताल जिले के सभी सरकारी, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में कल के लिए अवकाश घोषित किया गया है. आपदा प्रबंधन और पुलिस की क्विक रिस्पांस टीमों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है. बारिश के कारण ये आदेश जारी किये गये हैं.

8- बागेश्वर: 12 पर्वतारोहियों ने पिंडारी ग्लेशियर के ट्रेल को किया पार
विश्व प्रसिद्ध पिंडारी ग्लेशियर में स्थित ट्रेल पास दर्रा पार करते हुए मुनस्यारी तक की ट्रैकिंग रूट को 12 पर्वतारोहियों के दल ने सफलतापूर्वक पार कर लिया है. पर्वतारोहियों के दल में पांच बंगाली ट्रेकर शामिल थे. गाइड दिनेश सिंह दानू के नेतृत्व में गई टीम में उनके स्टाफ के अन्य छह लोग भी शामिल थे.

9- ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन पर मेन टनल का ब्रेकथ्रू रुका, नरकोटा के ग्रामीणों ने किया विरोध
ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन पर रविवार को नरकोटा से खांखरा के बीच दो किमी रेल टनल का ग्रामीणों के विरोध के चलते ब्रेकथ्रू नहीं हो पाया. ग्रामीण सुबह से ही टनल के मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गए. महिलाओं ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा.

10- गढ़वाल विवि में बीएससी प्रवेश परीक्षा की पहली लिस्ट जारी, 14 अक्टूबर तक जमा होगी ऑनलाइन फीस
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. साथ ही विवि ने बीएससी प्रथम सेमेस्टर की प्रथम वरीयता सूची भी जारी कर दी है. ऐसे में चयनित छात्रों को 14 अक्टूबर तक समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी.

1- नारी संसद में बोले आरिफ मोहम्मद खान, 'महिला उत्पीड़न में नारी का बड़ा हाथ'
ऋषिकेश में नारी संसद के दूसरे दिन केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि नारी के उत्पीड़न में नारी का ही बहुत बड़ा हाथ है. ऐसे में हमें बेटी और बहू के साथ समान रवैया अपनाना चाहिए.

2- जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान हादसा, करंट लगने से घोड़े की मौत, कई बच्चे घायल
हरिद्वार में आज जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन किया गया. इस दौरान एक हादसा हो गया. यहां करंट लगने से एक घोड़े की मौत हो गई. वहीं, कुछ बच्चे गाड़ी से गिरकर घायल हो गए हैं.

3- हरिद्वार पंचायत चुनाव: करुणा कर्णवाल को 26 BDC सदस्यों ने दिया समर्थन
त्रिस्तरीय जिला पंचायत चुनाव में भाजपा राजनीति में डेब्यू कर रहे नए खिलाड़ियों को अपने पक्ष में लाने की कोशिश में लगी हुई है. इसी कड़ी में ममता राकेश के दोनों बच्चे और पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल की बेटी को लेकर भाजपा ने सामंजस्य साध लिया है.

4- केदारनाथ धाम: महापंथ ट्रेक पर पर्यटक की बिगड़ी तबीयत, बर्फबारी से रेस्क्यू में बाधा
केदारनाथ धाम से छः किमी दूर महापंथ के पास एक पर्यटक की तबीयत बिगड़ गई है. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है, लेकिन बर्फबारी के कारण आगे नहीं बढ़ पा रही है.

5- स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के अभिनंदन समारोह में नहीं जाएंगे रविंद्र पुरी, कही ये बात
ब्रह्मलीन जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के स्थान पर नवनियुक्त शंकराचार्यों का अभिनंदन समारोह 17 अक्टूबर को जोशीमठ में होने जा रहा है. कार्यक्रम के निमंत्रण लेकर ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्य स्वामी मयंक शेखर आज हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी समेत अनेक महंतों को कार्यक्रम में आने का निमंत्रण पत्र वितरित किया है.

6- देहरादून: टप्पेबाजी और लूट की घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
देहरादून पुलिस ने डोईवाला में हुई 5 लाख रुपये की टप्पेबाजी की घटना का खुलासा कर दिया है. आरोपी को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से गिरफ्तार किया है. वहीं, डोईवाला और रानीपोखरी में हुई लूट की वारदातों का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

7- नैनीताल में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र, अलर्ट पर क्विक रिस्पॉन्स टीमें
नैनीताल जिले के सभी सरकारी, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में कल के लिए अवकाश घोषित किया गया है. आपदा प्रबंधन और पुलिस की क्विक रिस्पांस टीमों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है. बारिश के कारण ये आदेश जारी किये गये हैं.

8- बागेश्वर: 12 पर्वतारोहियों ने पिंडारी ग्लेशियर के ट्रेल को किया पार
विश्व प्रसिद्ध पिंडारी ग्लेशियर में स्थित ट्रेल पास दर्रा पार करते हुए मुनस्यारी तक की ट्रैकिंग रूट को 12 पर्वतारोहियों के दल ने सफलतापूर्वक पार कर लिया है. पर्वतारोहियों के दल में पांच बंगाली ट्रेकर शामिल थे. गाइड दिनेश सिंह दानू के नेतृत्व में गई टीम में उनके स्टाफ के अन्य छह लोग भी शामिल थे.

9- ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन पर मेन टनल का ब्रेकथ्रू रुका, नरकोटा के ग्रामीणों ने किया विरोध
ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन पर रविवार को नरकोटा से खांखरा के बीच दो किमी रेल टनल का ग्रामीणों के विरोध के चलते ब्रेकथ्रू नहीं हो पाया. ग्रामीण सुबह से ही टनल के मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गए. महिलाओं ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा.

10- गढ़वाल विवि में बीएससी प्रवेश परीक्षा की पहली लिस्ट जारी, 14 अक्टूबर तक जमा होगी ऑनलाइन फीस
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. साथ ही विवि ने बीएससी प्रथम सेमेस्टर की प्रथम वरीयता सूची भी जारी कर दी है. ऐसे में चयनित छात्रों को 14 अक्टूबर तक समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.