ETV Bharat / state

रात 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

UKSSSC पेपर लीक मामले में तीन कॉलेजों का मालिक गिरफ्तार, मास्टरमाइंड पर घोषित इनाम की राशि बढ़कर हुई 2 लाख. UKSSSC की जगह UKPSC से होगी समूह ग की परीक्षा, CM धामी का बड़ा ऐलान. धन सिंह रावत ने किया जन आरोग्य अभियान का शुभारंभ. फ्रॉड केस में एआरटीओ आनंद जायसवाल गिरफ्तार. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 9:01 PM IST

1- UKSSSC पेपर लीक: तीन कॉलेजों का मालिक गिरफ्तार, मास्टरमाइंड पर घोषित इनाम की राशि बढ़कर हुई 2 लाख

यूकेएसएसएससी पेपर लीक (UKSSSC paper leak) मामले में उत्तराखंड एसटीएफ (Uttarakhand STF) ने 35वीं गिरफ्तारी की है. इसके साथ ही इस पूरे खेल के सरगना सैय्यद सादिक मूसा (Syed Sadiq Musa) पर घोषित इनाम की राशि 25 हजार से बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दी गई है.

2- UKSSSC की जगह UKPSC से होगी समूह 'ग' की परीक्षा, CM धामी का बड़ा ऐलान

ग्रुप सी परीक्षा यूकेपीएससी द्वारा उत्तराखंड में आयोजित की जाएगी. सीएम धामी ने यह जानकारी दी है. सीएम धामी ने कहा कि UKPSC से परीक्षा कराने पर सहमति बन गई है और आगामी 9 सितंबर को कैबिनेट की बैठक में इस मामले में बड़ा फैसला लिया जाएगा.

3- जगदीश हत्याकांड: प्रदीप टम्टा ने सरकार को घेरा, कहा- दलित नेता की मौत पर सीएम के पास दो शब्द तक नहीं

अल्मोड़ा जिले में बीते दिनों हुई दलीत नेता की हत्या का (Jagdish Chandra murder case Almora) मामला राजनीति रूप से भी तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा (Congress leader Pradeep Tamta) ने धामी सरकार को आडे़ हाथों (Pradeep Tamta targeted CM Pushkar) लिया है.

4- धन सिंह रावत ने किया जन आरोग्य अभियान का शुभारंभ, प्रदेश भर में चलेगा स्वास्थ्य अभियान

उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने जन आरोग्य अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत प्रदेश भर के गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंचेंगी और लोगों को स्वास्थ्य संबंधी की जानकारी प्रदान करेंगी. धन सिंह रावत ने कहा करीब 1000 से अधिक सीएचओ की सूची हमारे पास है. जिनको हम ₹40,000 दे रहे हैं. अभी यह सभी लोग वेलनेस सेंटरों पर हैं.

5- टूटा युवाओं के सब्र का बांध, भर्ती घोटालों पर फूटा जबरदस्त आक्रोश, राजधानी की सड़कों पर बड़ा प्रदर्शन

उत्तराखंड में भर्ती घोटालों की आग शांत होने का नाम नहीं ले रही है. उत्तराखंड में एक के बाद एक लगातार सामने आ रहे भर्ती घोटालों को लेकर अब प्रदेश के युवाओं के सब्र का बांध टूटता नजर आ रहा है. राजधानी दून की सड़कों पर आज हजारों बेरोजगारों का हुजूम उमड़ पड़ा.

6- मेरी बेटुलि मेरी लाडी लठ्यालि, अब कनकै बणैलि तू अधिकारी! क्षैतिज आरक्षण को लेकर गरजीं महिलाएं

उत्तराखंड में बेरोजगार युवा भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं. आज देहरादून में युवाओं की रैली के बीच बेरोजगार युवतियों और महिलाओं ने भी क्षैतिज आरक्षण की मांग (Horizontal Reservation For Women) उठाई.

7- फ्रॉड केस में एआरटीओ आनंद जायसवाल गिरफ्तार, जुर्माने की राशि में करते थे 'खेल'

भ्रष्टाचार के मामले में फंसे ARTO आनंद जायसवाल पर गाज गिर (Uttarakhand Vigilance arrested ARTO) गई. विजिलेंस की टीम ने 2017 के एक मामले में ARTO आनंद जायसवाल देहरादून परिवहन मुख्यालय से गिरफ्तार किया (arrested ARTO Anand Jaiswal) है. ARTO आनंद जायसवाल ऋषिकेश में रहते हुए विभाग को बड़ा चूना लगाया (fraud case) था.

8- कोरोना का कहर! उत्तराखंड में मिले 53 नए संक्रमित, एक की मौत, 63 हुए स्वस्थ

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 53 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 327 हो गई है. वहीं, 63 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. 24 घंटे में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है.

9- जल संकट को लेकर वैज्ञानिकों ने जताई चिंता, GDP की तर्ज पर GEP बनाने का दिया सुझाव

ग्लोबल वार्मिंग (Global warming) और प्रकृति के साथ बढ़ते मानवीय छेड़छाड़ से हिमालयी क्षेत्रों में ग्लेशियर साल दर साल घटते जा रहे हैं, जिसको लेकर वैज्ञानिकों ने जल संकट गहराने को लेकर आशंका जताई (Scientists apprehension about water crisis) है. वैज्ञानिकों का मानना है कि जिस तेजी से हिमालय के ग्लेशियर पिघल रहे हैं, उससे नदियों वाले हिमालय रीजन में पानी का संकट (Water crisis in the Himalayan region) गहरा सकता है.

10- उत्तरकाशी में रोमांच का सफर जानलेवा! हिमाचल के छितकुल ट्रेक पर लगी रोक

ट्रैकिंग कर अपने रोमांच का शोक पूरा करने वाले पर्यटकों के लिए बुरी खबर (Himachal bans trekking of Chitkul Khimloga) है. अब आप छितकुल खिमलोग और लमखागा ट्रेक पर ट्रेकिंग नहीं कर पाएंगे. क्योंकि इस ट्रेक पर हिमाचल सरकार ने रोक लगा दी है. साथ ही उत्तराखंड सरकार भी इसी तरह का फैसले ले, इसके लिए उत्तरकाशी जिला प्रशासन को एक पत्र भी लिखा गया है.

1- UKSSSC पेपर लीक: तीन कॉलेजों का मालिक गिरफ्तार, मास्टरमाइंड पर घोषित इनाम की राशि बढ़कर हुई 2 लाख

यूकेएसएसएससी पेपर लीक (UKSSSC paper leak) मामले में उत्तराखंड एसटीएफ (Uttarakhand STF) ने 35वीं गिरफ्तारी की है. इसके साथ ही इस पूरे खेल के सरगना सैय्यद सादिक मूसा (Syed Sadiq Musa) पर घोषित इनाम की राशि 25 हजार से बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दी गई है.

2- UKSSSC की जगह UKPSC से होगी समूह 'ग' की परीक्षा, CM धामी का बड़ा ऐलान

ग्रुप सी परीक्षा यूकेपीएससी द्वारा उत्तराखंड में आयोजित की जाएगी. सीएम धामी ने यह जानकारी दी है. सीएम धामी ने कहा कि UKPSC से परीक्षा कराने पर सहमति बन गई है और आगामी 9 सितंबर को कैबिनेट की बैठक में इस मामले में बड़ा फैसला लिया जाएगा.

3- जगदीश हत्याकांड: प्रदीप टम्टा ने सरकार को घेरा, कहा- दलित नेता की मौत पर सीएम के पास दो शब्द तक नहीं

अल्मोड़ा जिले में बीते दिनों हुई दलीत नेता की हत्या का (Jagdish Chandra murder case Almora) मामला राजनीति रूप से भी तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा (Congress leader Pradeep Tamta) ने धामी सरकार को आडे़ हाथों (Pradeep Tamta targeted CM Pushkar) लिया है.

4- धन सिंह रावत ने किया जन आरोग्य अभियान का शुभारंभ, प्रदेश भर में चलेगा स्वास्थ्य अभियान

उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने जन आरोग्य अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत प्रदेश भर के गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंचेंगी और लोगों को स्वास्थ्य संबंधी की जानकारी प्रदान करेंगी. धन सिंह रावत ने कहा करीब 1000 से अधिक सीएचओ की सूची हमारे पास है. जिनको हम ₹40,000 दे रहे हैं. अभी यह सभी लोग वेलनेस सेंटरों पर हैं.

5- टूटा युवाओं के सब्र का बांध, भर्ती घोटालों पर फूटा जबरदस्त आक्रोश, राजधानी की सड़कों पर बड़ा प्रदर्शन

उत्तराखंड में भर्ती घोटालों की आग शांत होने का नाम नहीं ले रही है. उत्तराखंड में एक के बाद एक लगातार सामने आ रहे भर्ती घोटालों को लेकर अब प्रदेश के युवाओं के सब्र का बांध टूटता नजर आ रहा है. राजधानी दून की सड़कों पर आज हजारों बेरोजगारों का हुजूम उमड़ पड़ा.

6- मेरी बेटुलि मेरी लाडी लठ्यालि, अब कनकै बणैलि तू अधिकारी! क्षैतिज आरक्षण को लेकर गरजीं महिलाएं

उत्तराखंड में बेरोजगार युवा भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं. आज देहरादून में युवाओं की रैली के बीच बेरोजगार युवतियों और महिलाओं ने भी क्षैतिज आरक्षण की मांग (Horizontal Reservation For Women) उठाई.

7- फ्रॉड केस में एआरटीओ आनंद जायसवाल गिरफ्तार, जुर्माने की राशि में करते थे 'खेल'

भ्रष्टाचार के मामले में फंसे ARTO आनंद जायसवाल पर गाज गिर (Uttarakhand Vigilance arrested ARTO) गई. विजिलेंस की टीम ने 2017 के एक मामले में ARTO आनंद जायसवाल देहरादून परिवहन मुख्यालय से गिरफ्तार किया (arrested ARTO Anand Jaiswal) है. ARTO आनंद जायसवाल ऋषिकेश में रहते हुए विभाग को बड़ा चूना लगाया (fraud case) था.

8- कोरोना का कहर! उत्तराखंड में मिले 53 नए संक्रमित, एक की मौत, 63 हुए स्वस्थ

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 53 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 327 हो गई है. वहीं, 63 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. 24 घंटे में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है.

9- जल संकट को लेकर वैज्ञानिकों ने जताई चिंता, GDP की तर्ज पर GEP बनाने का दिया सुझाव

ग्लोबल वार्मिंग (Global warming) और प्रकृति के साथ बढ़ते मानवीय छेड़छाड़ से हिमालयी क्षेत्रों में ग्लेशियर साल दर साल घटते जा रहे हैं, जिसको लेकर वैज्ञानिकों ने जल संकट गहराने को लेकर आशंका जताई (Scientists apprehension about water crisis) है. वैज्ञानिकों का मानना है कि जिस तेजी से हिमालय के ग्लेशियर पिघल रहे हैं, उससे नदियों वाले हिमालय रीजन में पानी का संकट (Water crisis in the Himalayan region) गहरा सकता है.

10- उत्तरकाशी में रोमांच का सफर जानलेवा! हिमाचल के छितकुल ट्रेक पर लगी रोक

ट्रैकिंग कर अपने रोमांच का शोक पूरा करने वाले पर्यटकों के लिए बुरी खबर (Himachal bans trekking of Chitkul Khimloga) है. अब आप छितकुल खिमलोग और लमखागा ट्रेक पर ट्रेकिंग नहीं कर पाएंगे. क्योंकि इस ट्रेक पर हिमाचल सरकार ने रोक लगा दी है. साथ ही उत्तराखंड सरकार भी इसी तरह का फैसले ले, इसके लिए उत्तरकाशी जिला प्रशासन को एक पत्र भी लिखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.