ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

स्कूल में जुमे की छुट्टी पर बवाल. इंटरनेशनल फर्जी कॉल सेंटर मामले में 15 आरोपी भेजे गए जेल. उत्तराखंड में कोरोना के 201 पॉजिटिव केस मिले. चमोली में युवती ने पिंडर नदीं में लगाई छलांग. पढ़े रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें....

uttarakhand
uttarakhand
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 9:01 PM IST

1- स्कूल में जुमे की छुट्टी पर बवाल, हिंदू रक्षा सेना ने कहा- 'कन्हैया लाल कांड जैसी घटना होने से पहले खोलें आंखें'
झारखंड के स्कूल में शुक्रवार की छुट्टी का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि उत्तराखंड से भी इसी तरह का एक विवाद सामने आया गया है. ये पूरा मामला राजधानी देहरादून के विकासनगर क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. विकासनगर में निजी स्कूल के प्रबंधन ने जुमे (शुक्रवार) पर तय समय से पहले छुट्टी करने का फैसला लिया है. बकायदा गुरुवार को ये सूचना बच्चों की डायरी में लिखी गई थी. नोट में लिखा गया था कि अब से हर शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी तय समय से पहले यानी 12.30 बजे होगी.

2- इंटरनेशनल फर्जी कॉल सेंटर: 15 आरोपी भेजे गए जेल, हवाला-मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका, हो सकती है ED की एंट्री
फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर मामले में उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने एक महिला समेत 15 लोगों को आज कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने सभी को जेल भेज दिया है. एसटीएफ की शुरुआती जांच में ये पूरा मामला हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ सामने आया है. यही कारण है कि उत्तराखंड एसटीएफ ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) समेत अन्य केंद्रीय एजेंसियों को भी भेजी है.

3- उत्तराखंड में डराने लगा कोरोना! 24 घंटे में मिले 201 पॉजिटिव केस, 894 मरीजों का चल रहा इलाज
उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 201 नए मरीज मिले हैं, जबकि 103 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. इसके साथ एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 894 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 10.78% है.

4- चमोली में युवती ने पिंडर नदीं में लगाई छलांग, तलाश जारी
चमोली के नारायणबगड़ विकास खंड के परखाल-चोपता मोटर मार्ग के नारायणबगड़ बाजार के मध्य पिंडर नदी पर बने मोटर पुल से एक पच्चीस वर्षीय लड़की ने अचानक नदी में छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल, युवती की खोजबीन जारी है.

5- देहरादून में आधार कार्ड सॉफ्टवेयर और सर्वर डाउन, लोगों को ट्रोल फ्री नंबर से भी नहीं मिल रही मदद
देश में जहां एक तरफ आधार कार्ड हर सरकारी कार्य में अनिवार्य है. वहीं, दूसरी तरफ आधार कार्ड बनाने और उसमें संशोधन कराने के लिए लोग बेहद परेशान घूम रहे हैं. इसकी मुख्य वजह आधार कार्ड बनाने वाले आधार बूथों में सॉफ्टवेयर और सर्वर काम न करना बताया जा रहा है. देहरादून के मुख्य डाकघर GPU में बाकायदा आधार कार्ड बनाने के लिए एक बूथ स्थापित किया गया है, लेकिन सॉफ्टवेयर और सर्वर काम न करने के चलते लोग सुबह से अपनी बारी का इंतजार करते हुए सारे दिन लाइन में लगे रहे. कई घंटों और कभी-कभी पूरा दिन आधार कार्ड Software open और सर्वर डाउन रहा. जिसके चलते दूरदराज से आने वाले लोगों को मायूस लौटने पड़ा.

6- राह चलती महिला से फोन छीनकर मौके से फरार हुए बाइक सवार, घटना CCTV में कैद
गणेशपुर में बाइक सवार टप्पेबाज राह चलती एक महिला का मोबाइल फोन झपटकर फरार हो गए. ये पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अभी तक इस मामले में पुलिस के पास कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

7- देहरादून: नियम विरुद्ध चलने वाले ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, ये है कारण
राजधानी में जब से ई रिक्शा का संचालन शुरू हुआ है, तब से ई-रिक्शा यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के लिए सिर दर्द बना हुआ है. यातायात पुलिस द्वारा इन ई-रिक्शा के लिए मुख्य मार्गों को छोड़कर निर्धारित सड़कें तय की गई है, लेकिन ई-रिक्शा संचालक अपनी मनमानी करते हुए मुख्य सड़कों पर सवारियों को ले जाने का काम करते हैं. परिवहन विभाग समय समय पर इस मामले में कार्रवाई करता है, लेकिन इस बार आरटीओ प्रवर्तन ने इंफोर्समेंट टीम को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ऐसे क्षेत्र जहा पुलिस ने ई-रिक्शा को चलने के वर्जित किया हुआ है, वहां हर दिन चक्कर लगाया जाए. साथ ही अगर कोई ई-रिक्शा उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

8- सतपाल महाराज की विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात, पंचेश्वर बांध परियोजना की प्रक्रिया होगी तेज
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भारत-नेपाल के बीच ऐतिहासिक संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली बहुउद्देशीय पंचेश्वर बांध परियोजना को लेकर बातचीत की. साथ ही बांध परियोजना के मंजूरी की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए संबंधित मंत्रालय को निर्देशित करने का अनुरोध किया.
9- Uksssc भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मुख्यमंत्री के आदेश पर STF करेगी जांच
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uksssc) की भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, इस मामले की जांच स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को सौंपी गई है. उत्तराखंड राज्य के बेरोजगार संघ प्रतिनिधि मंडल ने सीएम को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की थी.

10- पलायन आयोग का नया नाम होगा 'पलायन निवारण आयोग', CM धामी ने दिए कमेटी बनाने के निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग की बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान सीएम धामी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन को रोकने के उद्देश्य से बने इस आयोग का नाम 'पलायन निवारण आयोग' रखा जाए. इसके अलावा उन्होंने अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाने के निर्देश भी दिए.

1- स्कूल में जुमे की छुट्टी पर बवाल, हिंदू रक्षा सेना ने कहा- 'कन्हैया लाल कांड जैसी घटना होने से पहले खोलें आंखें'
झारखंड के स्कूल में शुक्रवार की छुट्टी का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि उत्तराखंड से भी इसी तरह का एक विवाद सामने आया गया है. ये पूरा मामला राजधानी देहरादून के विकासनगर क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. विकासनगर में निजी स्कूल के प्रबंधन ने जुमे (शुक्रवार) पर तय समय से पहले छुट्टी करने का फैसला लिया है. बकायदा गुरुवार को ये सूचना बच्चों की डायरी में लिखी गई थी. नोट में लिखा गया था कि अब से हर शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी तय समय से पहले यानी 12.30 बजे होगी.

2- इंटरनेशनल फर्जी कॉल सेंटर: 15 आरोपी भेजे गए जेल, हवाला-मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका, हो सकती है ED की एंट्री
फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर मामले में उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने एक महिला समेत 15 लोगों को आज कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने सभी को जेल भेज दिया है. एसटीएफ की शुरुआती जांच में ये पूरा मामला हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ सामने आया है. यही कारण है कि उत्तराखंड एसटीएफ ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) समेत अन्य केंद्रीय एजेंसियों को भी भेजी है.

3- उत्तराखंड में डराने लगा कोरोना! 24 घंटे में मिले 201 पॉजिटिव केस, 894 मरीजों का चल रहा इलाज
उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 201 नए मरीज मिले हैं, जबकि 103 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. इसके साथ एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 894 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 10.78% है.

4- चमोली में युवती ने पिंडर नदीं में लगाई छलांग, तलाश जारी
चमोली के नारायणबगड़ विकास खंड के परखाल-चोपता मोटर मार्ग के नारायणबगड़ बाजार के मध्य पिंडर नदी पर बने मोटर पुल से एक पच्चीस वर्षीय लड़की ने अचानक नदी में छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल, युवती की खोजबीन जारी है.

5- देहरादून में आधार कार्ड सॉफ्टवेयर और सर्वर डाउन, लोगों को ट्रोल फ्री नंबर से भी नहीं मिल रही मदद
देश में जहां एक तरफ आधार कार्ड हर सरकारी कार्य में अनिवार्य है. वहीं, दूसरी तरफ आधार कार्ड बनाने और उसमें संशोधन कराने के लिए लोग बेहद परेशान घूम रहे हैं. इसकी मुख्य वजह आधार कार्ड बनाने वाले आधार बूथों में सॉफ्टवेयर और सर्वर काम न करना बताया जा रहा है. देहरादून के मुख्य डाकघर GPU में बाकायदा आधार कार्ड बनाने के लिए एक बूथ स्थापित किया गया है, लेकिन सॉफ्टवेयर और सर्वर काम न करने के चलते लोग सुबह से अपनी बारी का इंतजार करते हुए सारे दिन लाइन में लगे रहे. कई घंटों और कभी-कभी पूरा दिन आधार कार्ड Software open और सर्वर डाउन रहा. जिसके चलते दूरदराज से आने वाले लोगों को मायूस लौटने पड़ा.

6- राह चलती महिला से फोन छीनकर मौके से फरार हुए बाइक सवार, घटना CCTV में कैद
गणेशपुर में बाइक सवार टप्पेबाज राह चलती एक महिला का मोबाइल फोन झपटकर फरार हो गए. ये पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अभी तक इस मामले में पुलिस के पास कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

7- देहरादून: नियम विरुद्ध चलने वाले ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, ये है कारण
राजधानी में जब से ई रिक्शा का संचालन शुरू हुआ है, तब से ई-रिक्शा यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के लिए सिर दर्द बना हुआ है. यातायात पुलिस द्वारा इन ई-रिक्शा के लिए मुख्य मार्गों को छोड़कर निर्धारित सड़कें तय की गई है, लेकिन ई-रिक्शा संचालक अपनी मनमानी करते हुए मुख्य सड़कों पर सवारियों को ले जाने का काम करते हैं. परिवहन विभाग समय समय पर इस मामले में कार्रवाई करता है, लेकिन इस बार आरटीओ प्रवर्तन ने इंफोर्समेंट टीम को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ऐसे क्षेत्र जहा पुलिस ने ई-रिक्शा को चलने के वर्जित किया हुआ है, वहां हर दिन चक्कर लगाया जाए. साथ ही अगर कोई ई-रिक्शा उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

8- सतपाल महाराज की विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात, पंचेश्वर बांध परियोजना की प्रक्रिया होगी तेज
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भारत-नेपाल के बीच ऐतिहासिक संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली बहुउद्देशीय पंचेश्वर बांध परियोजना को लेकर बातचीत की. साथ ही बांध परियोजना के मंजूरी की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए संबंधित मंत्रालय को निर्देशित करने का अनुरोध किया.
9- Uksssc भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मुख्यमंत्री के आदेश पर STF करेगी जांच
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uksssc) की भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, इस मामले की जांच स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को सौंपी गई है. उत्तराखंड राज्य के बेरोजगार संघ प्रतिनिधि मंडल ने सीएम को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की थी.

10- पलायन आयोग का नया नाम होगा 'पलायन निवारण आयोग', CM धामी ने दिए कमेटी बनाने के निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग की बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान सीएम धामी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन को रोकने के उद्देश्य से बने इस आयोग का नाम 'पलायन निवारण आयोग' रखा जाए. इसके अलावा उन्होंने अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाने के निर्देश भी दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.