1- खराब मौसम की वजह से केदारनाथ यात्रा पर लगा ब्रेक, सोनप्रयाग में रोके गए श्रद्धालु
उत्तराखंड में बारिश ने कहर बरपा रखा है. भारी बारिश को देखते हुए रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा को रोक दिया है. किसी भी यात्री को सोनप्रयाग से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है.
2- CM धामी का बड़ा फैसला, अब सरकारी कार्यक्रम होटलों में नहीं होंगे, CS को दिए आदेश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव को राजधानी में होटलों या अन्य निजी स्थानों के बजाय मुख्य सेवक सदन में सरकारी कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये हैं. साथ ही सीएम ने सभी जिलों में इसे लागू करने को भी कहा है.
3- उत्तराखंड में बारिश का कहर, कहीं भूस्खलन तो कहीं पूरा इलाका जलमग्न, 122 सड़कें बंद
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबित शनिवार सुबह से राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई जिलों में सुबह से भारी बारिश जारी है. भारी बारिश के कारण विभिन्न जनपदों में कुल 122 सड़कें बंद हैं. तो वहीं, चमोली जनपद में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बंद हैं.
4- बदरीनाथ मंदिर में कैसे पड़ी दरारें? सामने आई बड़ी वजह, जल्द करना होगा ये काम
बदरीनाथ मंदिर की दीवार पर दरारें आई हैं. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के सालाना सर्वे में इसका पता चला है. मंदिर की दीवार पर दरारों की खबरों के बाद मंदिर समिति से लेकर सरकार की टेंशन बढ़ गई है. दोनों ने अपने-अपने स्तर पर इसके लिए काम करना शुरू कर दिया है.
5- गोदियाल पर राज्य सहकारी बैंक के निदेशक ने लगाए गंभीर आरोप, गणेश-धनदा में वार-पलटवार का दौर जारी
बदरी केदार मंदिर समिति का अध्यक्ष रहते हुए उत्तराखंड के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं. वहीं, इन आरोपों को लेकर गोदियाल ने भी सरकार के मंत्री पर खुलकर हमला बोला. ऐसे में अब मंत्री के विभागीय निदेशक की ओर से गणेश गोदियाल के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी गई है. जिससे इन दोनों राजनेताओं के बीच राजनीतिक लड़ाई अब व्यक्तिगत होती नजर आ रही है.
6- Eid al-Adha: बकरीद की कुर्बानी पर महंगाई का तड़का, अच्छे नस्ल के बकरों को नहीं मिले खरीदार
कोरोना काल के बाद आखिरकार 2 साल बाद इस बार बकरीद त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. बकरीद को लेकर देहरादून में बकरों का बाजार सजा है. कई राज्यों से व्यापारी अपने बकरों को लेकर देहरादून आए हुए हैं. वहीं, इस बार ज्यादातर सामान्य नस्ल के ही बकरों की खरीददारी हुई. वहीं, उन्नत किस्म के बकरा राजा और सोनू को खरीददार नहीं मिला.
7- कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे का बीजेपी पर हमला, पूछा- सरकार का आतंकवाद से यह रिश्ता क्या कहलाता है?
देहरादून पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सरकार से आतंकवादियों के रिश्ते होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा आजाद भारत में पहली बार किसी राजनीतिक दल पर आतंकी गतिविधियों में शामिल लोगों को पार्टी की सदस्यता और चुनावी टिकट देने के गंभीर आरोप लगे हैं.
8- काशीपुर: 19 से 21 जुलाई तक चलेगा बीजेपी का प्रदेश प्रशिक्षण शिविर
जल्द ही भाजपा के प्रदेश प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होने जा रहा है. प्रदेश प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 19 से 21 जुलाई तक काशीपुर में किया जाएगा. जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है.
9- उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 67 नए संक्रमित, एक्टिव केस 361
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर से बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 67 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 361 हो गई है. वहीं, 31 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. पिछले 24 घंटे में किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है.
10- एक दशक बाद भी नहीं बना निर्माणाधीन जखोल-लिवाड़ी मोटरमार्ग, लकड़ी पुल के सहारे ग्रामीणों का जीवन
उत्तरकाशी में पिछले 10 सालों से निर्माणाधीन जखोल लिवाड़ी मोटरमार्ग का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है. जिसकी वजह से लिवाड़ी, फिताड़ी, रेक्चा, कासला एवं हरिपुर गांव के ग्रामीण खेड़ा घाटी में लकड़ी के बने पुल से जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं.