1- Chardham Yatra: 206 तीर्थयात्रियों की मौत, 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने टेका मत्था
चारों धामों में श्रद्धालुओं की संख्या 25 लाख के पार पहुंच चुकी है. शुक्रवार 1 जुलाई तक 25 लाख 25 हजार श्रद्धालुओं ने चार धाम में मत्था टेक चुके हैं. वहीं, आज 10,978 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए हैं. वहीं, अब तक 206 यात्रियों की मौत हो चुकी है.
2- उत्तराखंड में पैक्स समितियों को किया जा रहा कंप्यूटरीकृत, पूरे देश में उत्तराखंड अव्वल
उत्तराखंड में पैक्स समितियों को कंप्यूटरीकृत किया जा रहा है. राज्य में अब तक ऐसी 100 समितियां हैं, जिनको ऑनलाइन किया जा चुका है. इस तरह इस क्षेत्र में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बन गया है. प्रदेश में कुल 647 पैक्स समितियां हैं. ये समिति किसानों को बीज, खाद और कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराती हैं.
3- देहरादून के रायपुर में रेड अलर्ट, भारी बारिश की चेतावनी, नदियों का जलस्तर बढ़ा
देहरादून में रायपुर क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया. वहीं, देहरादून में हुई बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. यहां तीन जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
4- उत्तराखंड में बढ़ी कोरोना की रफ्तार! मिले 54 नए मरीज, एक्टिव केस 323
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 54 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 323 हो गई है. वहीं, 27 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है.
5- बेरहम इंसान! बैट से कुत्ते को बेरहमी से पीटकर की हत्या, मेनका गांधी के हस्तक्षेप पर मुकदमा दर्ज
उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में इंसानों का जानवर जैसे रूप देखने को मिला है. यहा दो लोगों ने कुत्ते को तब तक पीटा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. सबसे बड़ी बात ये है कि पुलिस भी इस मामले में असंवेदनशील बनी रही. इस मामले में महिला ने अपने ससुर और देवर के खिलाफ थाने में तहरीर भी दी थी, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था. हालांकि चार महीने बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.
6- केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, अब गर्भगृह में कर सकेंगे स्वयंभू शिवलिंग के दर्शन
केदारनाथ आने वाले तीर्थ यात्री अब गर्भगृह में जाकर बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे. इसके साथ ही वो बाबा केदार के स्वयंभू लिंग को भी छू सकते हैं. बदरी-केदार मंदिर समिति ने भीड़ कम होने के बाद ये फैसला लिया गया है. इसके साथ ही श्रद्धालुओं की संख्या में कमी के बाद मंदिर में दर्शन के समय में भी कुछ परिवर्तन किए गये हैं.
7- पीएम मोदी ने लिखी मिताली को चिट्टी, ट्वीट कर खिलाड़ी ने किया अभिवादन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज को चिट्टी लिखकर उन्हें भविष्य की योजनाओं के लिए बधाई दी है. पीएम ने उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को लेकर भी उनकी प्रशंसा की है. वहीं, मिताली ने ट्वीट कर कहा, यह सम्मान और गर्व की बात है.
8- रुद्रपुर: बच्चों से प्रदर्शन कराना पड़ा भारी, श्रमिक संगठन के अध्यक्ष सहित चार पर मुकदमा दर्ज
बीते दिनों पूर्व इंट्रार्क श्रमिकों ने बच्चों के साथ मिल कर श्रम विभाग के कार्यालय और डीएम परिसर में प्रदर्शन किया था. जिसके लेकर श्रम आयुक्त की तरफ से पुलिस को तहरीर सौंपी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में संगठन के अध्यक्ष समेत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
9- रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित, वोटिंग से गैरहाजिर रहे चार सदस्य
जिला पंचायत सभागार में अपर जिला जज कंवर अमनिंदर सिंह की मौजूदगी में 14 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया. जबकि अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में किसी ने भी मतदान नहीं किया. इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष के विरोध में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है. अब रिपोर्ट शासन को भेजी गई है, जिस पर फैसला आना बाकी है.
10- पहली बारिश में ही नंधौर नदी ने दिखाया रौद्र रूप, कई इलाकों में बढ़ा बाढ़ का खतरा, डीएम ने किया निरीक्षण
मानसून की पहली बारिश में ही नंधौर नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. ऐसे में सितारगंज क्षेत्र के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है, जिसको लेकर उधमसिंह नगर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने बाढ़ संभावित क्षेत्रों को स्थलीय निरीक्षण किया.