ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

उत्तराखंड में फिर डराने लगा कोरोना, आज मिले 52 नए संक्रमित. दिल्ली में पीएम मोदी-राजनाथ से मिले धामी, GST क्षतिपूर्ति जारी रखने का अनुरोध. उत्तराखंड में पहली बार किसी IAS को हुई जेल, बुरे फंसे रामविलास यादव. केदारनाथ यात्रा में 175 घोड़ा-खच्चरों ने गंवाई जान, मालिकों ने कमाए 56 करोड़. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 9:01 PM IST

1- उत्तराखंड में फिर डराने लगा कोरोना, आज मिले 52 नए संक्रमित, एक्टिव केसों की संख्या 187

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे फिर बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 52 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 187 हो गई है. वहीं, 54 मरीज ने कोरोना को मात दी है. पिछले 24 घंटे में किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है.

2- दिल्ली में पीएम मोदी-राजनाथ से मिले धामी, GST क्षतिपूर्ति जारी रखने का अनुरोध, 'अग्निपथ' पर सौंपे सुझाव

सीएम धामी ने पीएम मोदी से जीएसटी क्षतिपूर्ति की अवधि बढ़ाने और राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल शिक्षा एवं शोध संस्थान की शाखा राज्य में भी स्थापित किये जाने का अनुरोध किया. पीएम मोदी के अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने का भी कार्यक्रम है.

3- महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री का उत्तराखंड को आश्वासन, मिलेगी हर मदद

हरिद्वार के होटल रॉयल वृंदावन में विभिन्न योजनाओं का महिलाओं एवं बच्चों पर प्रभाव विषय पर जोनल वर्कशॉप का आयोजन किया गया. जिसमें केंद्रीय महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मुंजपारा महेंद्रभाई कालूभाई और उत्तराखंड की महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने हिस्सा लिया.

4- आय से अधिक संपत्ति मामला: उत्तराखंड में पहली बार किसी IAS को हुई जेल, बुरे फंसे रामविलास यादव

आय से अधिक संपत्ति मामले में आईएएस रामविलास यादव को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया है. ऐसे में अब इस मामले की अगली सुनवाई 6 जुलाई को होगी.

5- केदारनाथ यात्रा में 175 घोड़ा-खच्चरों ने गंवाई जान, मालिकों ने कमाए 56 करोड़

केदारनाथ में हुई घोड़ों की मौत का मामला काफी सुर्खियों में रहा. वहीं यात्रा में घोड़ा-खच्चरों की मौत पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने भी चिंता जताई थी. लेकिन केदारनाथ यात्रा में बेजुबान जानवर मरते रहे, और अपने मालिकों की जेब भर गए.

6- अग्निपथ योजना के विरोध में अल्मोड़ा से निकाली गई तिरंगा यात्रा, पुलिस ने रोका

अग्निपथ योजना के विरोध में अल्मोड़ा से निकाली जा रही तिरंगा यात्रा को प्रशासन ने अनुमति न होने के कारण रोक दिया. जिसके कारण पुलिस और युवाओं के बीच तीखी नोक झोंक भी हुई.

7- उत्तराखंड में मॉनसून यानी खतरे की आहट, चारधाम यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें!

हर साल आने वाला मॉनसून उत्तराखंड के लिए खतरे की आहट लेकर आता है. बरसात के दिनों में पहाड़ों का दरकना, भूस्खलन, नदी नालों में उफान और पहाड़ी क्षेत्रों में मार्ग बाधित होने से जान माल की हानि होती है. इस बार मौसम विभाग ने मॉनसून के सामान्य रहने की संभावना जताई है.

8- राज्य आंदोलनकारियों ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण समेत कई मांग

राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि पूर्व घोषित कार्यक्रम होने के बावजूद मौके पर कोई अधिकारी उपलब्ध नहीं है. ऐसे में डीएम ने तत्काल अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन व वार्ता के लिए भेजा.अपर जिलाधिकारी ने आंदोलनकारियों का आश्वस्त किया कि वे शीघ्र मुख्यमंत्री से उनकी वार्ता के लिए समय लेकर आंदोलनकारियों को अवगत कराएंगे.

9- रुड़की पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, श्री गोपाल मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम में की शिरकत

प्रेमचंद अग्रवाल चावमंडी मोहल्ले की गौशाला में श्री गोपाल मंदिर का लोकार्पण प्राण प्रतिष्ठा व मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने गौ संरक्षण को लेकर उनकी सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदमों की जानकारी दी.

10- हिमाचल में अफीम तस्करी के आरोप में देहरादून के 3 दोषियों को 10 साल की सजा

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (विशेष न्यायाधीश-द्वितीय) सिरमौर डॉ. अबीरा बासु की अदालत ने बुधवार को NDPS एक्ट के मामले में 4 आरोपियों को दोषी करार दिया. अफीम रखने के इन चारों दोषियों को अदालत ने 10-10 साल के कठोर कारावास व एक-एक लाख रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है.

1- उत्तराखंड में फिर डराने लगा कोरोना, आज मिले 52 नए संक्रमित, एक्टिव केसों की संख्या 187

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे फिर बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 52 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 187 हो गई है. वहीं, 54 मरीज ने कोरोना को मात दी है. पिछले 24 घंटे में किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है.

2- दिल्ली में पीएम मोदी-राजनाथ से मिले धामी, GST क्षतिपूर्ति जारी रखने का अनुरोध, 'अग्निपथ' पर सौंपे सुझाव

सीएम धामी ने पीएम मोदी से जीएसटी क्षतिपूर्ति की अवधि बढ़ाने और राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल शिक्षा एवं शोध संस्थान की शाखा राज्य में भी स्थापित किये जाने का अनुरोध किया. पीएम मोदी के अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने का भी कार्यक्रम है.

3- महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री का उत्तराखंड को आश्वासन, मिलेगी हर मदद

हरिद्वार के होटल रॉयल वृंदावन में विभिन्न योजनाओं का महिलाओं एवं बच्चों पर प्रभाव विषय पर जोनल वर्कशॉप का आयोजन किया गया. जिसमें केंद्रीय महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मुंजपारा महेंद्रभाई कालूभाई और उत्तराखंड की महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने हिस्सा लिया.

4- आय से अधिक संपत्ति मामला: उत्तराखंड में पहली बार किसी IAS को हुई जेल, बुरे फंसे रामविलास यादव

आय से अधिक संपत्ति मामले में आईएएस रामविलास यादव को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया है. ऐसे में अब इस मामले की अगली सुनवाई 6 जुलाई को होगी.

5- केदारनाथ यात्रा में 175 घोड़ा-खच्चरों ने गंवाई जान, मालिकों ने कमाए 56 करोड़

केदारनाथ में हुई घोड़ों की मौत का मामला काफी सुर्खियों में रहा. वहीं यात्रा में घोड़ा-खच्चरों की मौत पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने भी चिंता जताई थी. लेकिन केदारनाथ यात्रा में बेजुबान जानवर मरते रहे, और अपने मालिकों की जेब भर गए.

6- अग्निपथ योजना के विरोध में अल्मोड़ा से निकाली गई तिरंगा यात्रा, पुलिस ने रोका

अग्निपथ योजना के विरोध में अल्मोड़ा से निकाली जा रही तिरंगा यात्रा को प्रशासन ने अनुमति न होने के कारण रोक दिया. जिसके कारण पुलिस और युवाओं के बीच तीखी नोक झोंक भी हुई.

7- उत्तराखंड में मॉनसून यानी खतरे की आहट, चारधाम यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें!

हर साल आने वाला मॉनसून उत्तराखंड के लिए खतरे की आहट लेकर आता है. बरसात के दिनों में पहाड़ों का दरकना, भूस्खलन, नदी नालों में उफान और पहाड़ी क्षेत्रों में मार्ग बाधित होने से जान माल की हानि होती है. इस बार मौसम विभाग ने मॉनसून के सामान्य रहने की संभावना जताई है.

8- राज्य आंदोलनकारियों ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण समेत कई मांग

राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि पूर्व घोषित कार्यक्रम होने के बावजूद मौके पर कोई अधिकारी उपलब्ध नहीं है. ऐसे में डीएम ने तत्काल अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन व वार्ता के लिए भेजा.अपर जिलाधिकारी ने आंदोलनकारियों का आश्वस्त किया कि वे शीघ्र मुख्यमंत्री से उनकी वार्ता के लिए समय लेकर आंदोलनकारियों को अवगत कराएंगे.

9- रुड़की पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, श्री गोपाल मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम में की शिरकत

प्रेमचंद अग्रवाल चावमंडी मोहल्ले की गौशाला में श्री गोपाल मंदिर का लोकार्पण प्राण प्रतिष्ठा व मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने गौ संरक्षण को लेकर उनकी सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदमों की जानकारी दी.

10- हिमाचल में अफीम तस्करी के आरोप में देहरादून के 3 दोषियों को 10 साल की सजा

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (विशेष न्यायाधीश-द्वितीय) सिरमौर डॉ. अबीरा बासु की अदालत ने बुधवार को NDPS एक्ट के मामले में 4 आरोपियों को दोषी करार दिया. अफीम रखने के इन चारों दोषियों को अदालत ने 10-10 साल के कठोर कारावास व एक-एक लाख रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.