1. उत्तराखंड में बारिश ने दी राहत, जंगलों में लगी आग हुई शांत
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में वनाग्नि से धधक रहे जंगलों को बारिश ने राहत दी है. बारिश के बाद जंगलों में लगी आग शांत हो गई है. इसी के साथ लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है. बारिश के बाद उत्तरकाशी में तापमान 5 से 7 डिग्री तक गिर गया है.
2. अजय भट्ट ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, काठगोदाम-देहरादून लिंक एक्सप्रेस डेली चलाने की मांग
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने काठगोदाम-देहरादून लिंक एक्सप्रेस को पूरे सप्ताह रोजाना संचालित किए जाने को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है. केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने काठगोदाम से देहरादून चलने वाली काठगोदाम-देहरादून लिंक एक्सप्रेस को पूरे सप्ताह चलाने का आग्रह किया है.
3. उत्तराखंड में बिजली कटौती पर भड़के CM धामी, अधिकारियों से मांगा जवाब
प्रदेश में बिजली कटौती पर सीएम धामी ने सचिवालय में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली. बैठक में सीएम धामी ने अधिक बिजली कटौती पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जल्द से जल्द बिजली संकट का समाधान निकाला जाए.
4. उत्तराखंड में मिले 11 नए कोरोना संक्रमित, 53 एक्टिव केस
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे में 11 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 1 मरीज ने कोरोना को मात दी है. प्रदेश में 6 जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं.
5. देहरादून हाफ मैराथन 24 अप्रैल को होगी आयोजित, जल्द ऑनलाइन कराएं रजिस्ट्रेशन
देहरादून हाफ मैराथन को तीन कैटेगरी में बांटा जाएगा. जिसमें 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी शामिल है. इस अवसर पर संबंधित श्रेणियों के विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जाएगा. थ्रिल जोन एक ऐसा संगठन है, जो मैराथन और व्यापक प्रशिक्षण के माध्यम से दौड़ने को एक गंभीर खेल के रूप में स्थापित करने की दिशा में काम करता है.
6. एम्स ऋषिकेश में 4.41 करोड़ का घोटाला, CBI ने 5 अधिकारियों समेत 8 लोगों पर किया मुकदमा
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश के दवा और उपकरणों में अनियमितताओं का मामला सामने आया है. इस मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश के पांच अधिकारियों समेत 8 लोगों के खिलाफ दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं. इसके अलावा सीबीआई ने 24 अन्य जगहों पर भी छापेमारी की.
7. बदरी विशाल के लिए सुहागिन महिलाओं ने निकाला तिल का तेल, देखें तस्वीरें
प्रसिद्ध चारधाम में शुमार बदरीनाथ धाम के कपाट आगामी 8 मई को खुलने जा रहे हैं. ऐसे में बदरी विशाल के लेप और अखंड ज्योति के लिए नरेंद्रनगर के राज दरबार में आज सुहागिन महिलाओं ने मूसल व सिलबट्टे से तिल का तेल निकाला.
8. बिना अनुशासन समिति कैसे होंगे कांग्रेस में शिकायतों के निपटारे, बागियों को लेकर बैकफुट पर अध्यक्ष
उत्तराखंड कांग्रेस में एक तरफ पार्टी नेताओं के बीच द्वंद चल रहा है तो दूसरी तरफ प्रदेश में कांग्रेस के पास अनुशासन समिति ही अस्तित्व में नहीं है. करीब 1 साल पहले उत्तराखंड कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार के निधन के बाद से ही समिति अस्तित्व में नहीं है. उधर, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी के भीतर अंतर्द्वंद तेज हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत तक पर टिकट बेचने के आरोप रंजीत रावत लगा चुके हैं.
9. कोटद्वार नगर निगम बना राजनीति का अखाड़ा, ऋतु खंडूड़ी के आश्वासन पर पार्षदों का धरना खत्म
कोटद्वार में बीजेपी पार्षद नगर निगम के मेयर और नगर आयुक्त पर गंभीर आरोप लगाते हुए दो दिन से धरना पर बैठे थे. आज कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी ने धरना स्थल पहुंचकर उनकी मांगों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद पार्षदों ने धरना स्थगित किया.
10.हरिद्वार बनेगा सुंदर और व्यवस्थित, डीएम ने ली महत्वपूर्ण बैठक
हरिद्वार को सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने के लिए डीएम ने एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में हर वर्ग के लोगों के सुझाव लिए गए. साथ ही हरिद्वार विकास परिषद का गठन किए जाने पर चर्चा हुई. हरिद्वार विकास परिषद का मुख्य उद्देश्य शहर की तमाम समस्याओं के साथ-साथ शहर के सौंदर्यीकरण और समग्र विकास करना होगा.