ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - उत्तराखंड राजनीति की खबर

चुनाव में करारी हार के बाद गणेश गोदियाल पर बड़ा एक्शन, सोनिया गांधी के कहने पर दिया इस्तीफा. राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात को धामी ने बताया रुटीन मीटिंग, बोले- सीएम पद को लेकर नहीं हुई कोई चर्चा. हरीश धामी बोले- बहुत हो गया अब, कांग्रेस हाईकमान मुझे बनाएं नेता प्रतिपक्ष. उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 29 नए कोरोना संक्रमित, 53 स्वस्थ, एक्टिव केस 353. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबर
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 9:01 PM IST

1- चुनाव में करारी हार के बाद गणेश गोदियाल पर बड़ा एक्शन, सोनिया गांधी के कहने पर दिया इस्तीफा

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से इस्तीफा देने को कहा, जिसके बाद गणेश गोदियाल ने पीसीसी चीफ के पद से इस्तीफा दे दिया है.

2- राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात को धामी ने बताया रुटीन मीटिंग, बोले- सीएम पद को लेकर नहीं हुई कोई चर्चा

सीएम पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पार्टी संगठन मंत्री अजय कुमार दिल्ली पहुंच चुके हैं. तीनों नेता बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात की.

3- हरीश धामी बोले- बहुत हो गया अब, कांग्रेस हाईकमान मुझे बनाएं नेता प्रतिपक्ष

पहले से ही गुटबाजी में उलझी कांग्रेस की उत्तराखंड विधानसभा 2022 के चुनाव में मिली हार के बाद गुटबाजी सतह पर आ गई है. आने वाले दिनों में संगठनात्मक स्तर पर चुनाव भी होने हैं. लेकिन, उससे पहले ही धारचूला विधायक हरीश धामी ने खुद को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग की है.

4- मुख्यमंत्री चेहरा तय करने में देरी क्यों? जानिए किसको मिल सकती है तवज्जो

उत्तराखंड में चुनाव परिणाम के पांच दिन बाद भी सीएम चेहरे को लेकर सस्पेंस बरकरार है. तमाम भाजपाई नेताओं के दिल्ली दौड़ के बीच भाजपा आखिरकार किस मंथन में जुटी है और मुख्यमंत्री बनने के लिए किस नेता का कौन सा फैक्टर काम करेगा और कौन सा फैक्टर आड़े आएगा, जान लीजिए.

5- उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 29 नए कोरोना संक्रमित, 53 स्वस्थ, एक्टिव केस 353

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिन प्रति दिन कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे के भीतर 29 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 53 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं, किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 328 हो गई है.

6- लोकसभा में सांसद टम्टा ने उत्तराखंड में रेलवे के विस्तार की मांग उठाई, सुनिए क्या कहा

आज लोकसभा में सांसद अजय टम्टा ने केंद्र सरकार और रेलमंत्री के सामने अपने विचार रखे. इस मौके पर टम्टा ने कहा कि समारिक और भौगोलिक दृष्टि से उत्तराखंड राज्य बहुत संवेदनशील है. साथ ही नेपाल और चीन जैसे देशों से अंतरराष्ट्रीय सीमा उत्तराखंड से लगती है. ऐसे में पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में रेल सेवा का विस्तार होना चाहिए.

7- आखिर कब तक 'श्रापित' रहेगा मुख्यमंत्री आवास, क्या कभी टूटेगा मिथक ?

उत्तराखंड में एक तरफ जहां मुख्यमंत्री की तलाश तेज है, वहीं एक बार फिर से मुख्यमंत्री आवास को लेकर चले आ रहे मिथक की चर्चाएं भी तेज हो गई है. क्या है मुख्यमंत्री आवास के मिथक की कहानी आइए आपको बताते हैं.

8- कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़ा: नैनीताल HC से आरोपियों को नहीं मिली राहत, 24 मार्च को केस डायरी पेश करने के आदेश

आज इस मामले की सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से कोर्ट में कहा गया कि आरोपियों द्वारा फर्जी टेस्टिंग की गई है और सरकार को 4 करोड़ रुपये का बिल भी दिया गया. इसका विरोध करते हुए अभियुक्तों के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि उनके द्वारा कोई फर्जी टेस्टिंग नहीं की गई वे तो एकमात्र सर्विस एजेंसी थे.

9- कल से शुरू होगा 12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन, उत्तराखंड को मिली 4 लाख से ज्यादा डोज

देश में कल यानी 16 मार्च से 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू होने जा रहा है. इसके लिए उत्तराखंड में सभी स्वास्थ्य केंद्रों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

10- Forest Fire: उत्तराखंड में वनाग्नि की 25 घटनाएं, फिर से क्यों धधक उठे उत्तराखंड के जंगल?

उत्तराखंड में 15 फरवरी से फायर सीजन शुरू हो चुका है. इसके साथ ही उत्तराखंड के जंगल धधकने लगे हैं. वन विभाग के वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, इस सीजन में अब तक 25 वनाग्नि की घटनाएं दर्ज की गई हैं. सबसे ज्यादा 11 कुमाऊं से घटनाएं सामने आई हैं.

1- चुनाव में करारी हार के बाद गणेश गोदियाल पर बड़ा एक्शन, सोनिया गांधी के कहने पर दिया इस्तीफा

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से इस्तीफा देने को कहा, जिसके बाद गणेश गोदियाल ने पीसीसी चीफ के पद से इस्तीफा दे दिया है.

2- राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात को धामी ने बताया रुटीन मीटिंग, बोले- सीएम पद को लेकर नहीं हुई कोई चर्चा

सीएम पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पार्टी संगठन मंत्री अजय कुमार दिल्ली पहुंच चुके हैं. तीनों नेता बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात की.

3- हरीश धामी बोले- बहुत हो गया अब, कांग्रेस हाईकमान मुझे बनाएं नेता प्रतिपक्ष

पहले से ही गुटबाजी में उलझी कांग्रेस की उत्तराखंड विधानसभा 2022 के चुनाव में मिली हार के बाद गुटबाजी सतह पर आ गई है. आने वाले दिनों में संगठनात्मक स्तर पर चुनाव भी होने हैं. लेकिन, उससे पहले ही धारचूला विधायक हरीश धामी ने खुद को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग की है.

4- मुख्यमंत्री चेहरा तय करने में देरी क्यों? जानिए किसको मिल सकती है तवज्जो

उत्तराखंड में चुनाव परिणाम के पांच दिन बाद भी सीएम चेहरे को लेकर सस्पेंस बरकरार है. तमाम भाजपाई नेताओं के दिल्ली दौड़ के बीच भाजपा आखिरकार किस मंथन में जुटी है और मुख्यमंत्री बनने के लिए किस नेता का कौन सा फैक्टर काम करेगा और कौन सा फैक्टर आड़े आएगा, जान लीजिए.

5- उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 29 नए कोरोना संक्रमित, 53 स्वस्थ, एक्टिव केस 353

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिन प्रति दिन कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे के भीतर 29 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 53 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं, किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 328 हो गई है.

6- लोकसभा में सांसद टम्टा ने उत्तराखंड में रेलवे के विस्तार की मांग उठाई, सुनिए क्या कहा

आज लोकसभा में सांसद अजय टम्टा ने केंद्र सरकार और रेलमंत्री के सामने अपने विचार रखे. इस मौके पर टम्टा ने कहा कि समारिक और भौगोलिक दृष्टि से उत्तराखंड राज्य बहुत संवेदनशील है. साथ ही नेपाल और चीन जैसे देशों से अंतरराष्ट्रीय सीमा उत्तराखंड से लगती है. ऐसे में पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में रेल सेवा का विस्तार होना चाहिए.

7- आखिर कब तक 'श्रापित' रहेगा मुख्यमंत्री आवास, क्या कभी टूटेगा मिथक ?

उत्तराखंड में एक तरफ जहां मुख्यमंत्री की तलाश तेज है, वहीं एक बार फिर से मुख्यमंत्री आवास को लेकर चले आ रहे मिथक की चर्चाएं भी तेज हो गई है. क्या है मुख्यमंत्री आवास के मिथक की कहानी आइए आपको बताते हैं.

8- कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़ा: नैनीताल HC से आरोपियों को नहीं मिली राहत, 24 मार्च को केस डायरी पेश करने के आदेश

आज इस मामले की सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से कोर्ट में कहा गया कि आरोपियों द्वारा फर्जी टेस्टिंग की गई है और सरकार को 4 करोड़ रुपये का बिल भी दिया गया. इसका विरोध करते हुए अभियुक्तों के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि उनके द्वारा कोई फर्जी टेस्टिंग नहीं की गई वे तो एकमात्र सर्विस एजेंसी थे.

9- कल से शुरू होगा 12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन, उत्तराखंड को मिली 4 लाख से ज्यादा डोज

देश में कल यानी 16 मार्च से 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू होने जा रहा है. इसके लिए उत्तराखंड में सभी स्वास्थ्य केंद्रों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

10- Forest Fire: उत्तराखंड में वनाग्नि की 25 घटनाएं, फिर से क्यों धधक उठे उत्तराखंड के जंगल?

उत्तराखंड में 15 फरवरी से फायर सीजन शुरू हो चुका है. इसके साथ ही उत्तराखंड के जंगल धधकने लगे हैं. वन विभाग के वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, इस सीजन में अब तक 25 वनाग्नि की घटनाएं दर्ज की गई हैं. सबसे ज्यादा 11 कुमाऊं से घटनाएं सामने आई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.