1- उत्तराखंड में कोरोना से 9 मरीजों की मौत, 24 घंटे में 585 नए संक्रमित मिले
उत्तराखंड में कोरोना डराने लगा है. बीते 24 घंटे के भीतर 9 मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा प्रदेश में 585 नए कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं. वहीं, 1447 मरीज ठीक भी हुए हैं.
2- ETV BHARAT से बोले सीएम धामी- 'पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं, जीतेंगे 60 से ज्यादा सीटें'
बीजेपी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने रामनगर पहुंचे सीएम पुष्कर सिहं धामी से ईटीवी भारत ने खास बीतचीत की है. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि बीजेपी के अंदर कोई गुटबाजी नहीं है. उन्होंने एक बार फिर 'अबकी बार 60 पार' का नारा दोहराया है.
3- 'जिस विधायक को BJP ने राज्यमंत्री तक नहीं बनाया, उसे चुनाव के समय बना दिया CM'
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमेश्वर में आयोजित जनसभा में केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि गरीब के ऊपर महंगाई बेरोजगारी और तमाम प्रकार के टैक्स थोपकर भाजपा सरकार ने चंद अमीरों की तिजोरी को भरने का काम किया है.
4- हरिद्वार हेट स्पीच: गिरफ्तारी के विरोध में पदयात्रा करेंगी मुंहबोली बहन, गाजियाबाद से देहरादून करेंगी कूच
यति नरसिंहानंद गिरि और जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की गिरफ्तारी के विरोध में उनकी मुंहबोली बहन गाजियाबाद से देहरादून सीएम आवास तक पदयात्रा करेंगी. ये यात्रा 12 फरवरी से शुरू होगी.
5- काशी विश्वनाथ मंदिर में जेपी नड्डा ने टेका मत्था, राहुल गांधी के हिंदू कार्ड पर बोला हमला
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तरकाशी में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के हिंदू कार्ड पर निशाना भी साधा.
6- CM धामी ने रानीखेत में किया जनसंपर्क, बोले- पहले करेंगे मतदान-फिर जलपान
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रानीखेत विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी डॉ प्रमोद नैनवाल के समर्थन में जनसंपर्क किया. इसके बाद सीएम धामी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. सीएम धामी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मतदान के दिन जब तक मतदान नहीं कर देते तब तक सभी लोग उपवास पर रहें.
7- देहरादून: नेवी अफसर का बंगला तोड़ने वाले तीन अन्य गिरफ्तार, मामले में अब तक 7 गिरफ्तारियां
क्लेमेनटाउन में नौसेना के पूर्व अफसर का बंगला तोड़ने और लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तारी हो चुकी है. शनिवार को भी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.
8- 8 फरवरी को उत्तराखंड आएंगे रणदीप सुरजेवाला और सचिन पायलट, चुनावी प्रचार को देंगे धार
उत्तराखंड चुनाव से पहले राजनीतिक दल ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी में जोड़कर अपना कुनबा बढ़ाने का काम कर रही है. रविवार को उत्तराखंड संयुक्त मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष भगवान सिंह पवार ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.
9- विष्णुप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे पर आया मलबा, रोड ब्लॉक होने से राहगीर फंसे
आज दोपहर विष्णुप्रयाग के पास अचानक पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा बदरीनाथ हाईवे पर आ गिरा. जिससे हाईवे पर बड़े-बड़े बोल्डर्स और भारी मात्रा में मलबा आ गया. जिससे मार्ग पर दोनों ओर राहगीर और वाहन फंस गए हैं.
10- औली: कल से होगा तीन दिवसीय विंटर गेम्स का आगाज, 16 राज्यों के 350 खिलाड़ी होंगे शामिल
औली में कल से तीन दिवसीय विंटर गेम्स का आगाज होने जा रहा है. विंटर गेम्स में प्रतिभाग करने के लिए 16 राज्यों के 350 खिलाड़ी और स्टाफ औली पहुंच चुके हैं.